वाराणसी, सीडीओ ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अनुश्रवण समिति का किया बैठकवाराणसी -- मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा मंगलवार को विकास भवन सभागार में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अनुश्रवण समिति की बैठक किया किया गया। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश दूबे,पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रितेश बिंदल, डीआईओएस भोलेन्द्र प्रताप सिंह, डिप्टी डायरेक्टर अल्पसंख्यक सिंह देव प्रताप, आईटीआई बीएचयू के प्रतिनिधि एवं अन्य शिक्षण संस्थान के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। सीडीयो द्वारा डीआईओएस को यह निर्देशित किया गया कि कक्षा 9 से 12 तक के संस्थानों में पंजीकृत छात्रों के सापेक्ष शत प्रतिशत आवेदन कराकर छात्रवृत्ति का लाभ इस वर्ष अवश्य प्रदान किया जाए ताकि छात्रों को यह आदत में आ जाए और उच्च शिक्षा में उन्हें छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने में समस्या ना हो। उच्च शिक्षण संस्थानों को जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश दूबे द्वारा योजना की वृहद् जानकारी दी गई तथा बताया गया की 20 दिसंबर तक आवेदन करते हुए अधिक से अधिक छात्रों को लाभ प्रदान किया जाएगा।- बैठक करते सीडीओ, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें