वाराणसी, अग्रसेन पीजी कालेज परमानंदपुर में हिन्दी सप्ताह का हुआ आयोजन वाराणसी -- श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज परमानंदपुर वाराणसी परिसर में सोमवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी सप्ताह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अविनाश सिंह उपस्थित रहे। इसके उद्घाटन में हिंदी पारंपरिक ज्ञान से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक के विषय पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गयी। इस मौके पर मुख्य वक्ता डॉ अविनाश सिंह ने कहा की हिंदी जितना ही अधिक तकनीकी ज्ञान से जुड़ेगी हमारी संस्कृति का वैश्विक स्तर उतना ही अधिक प्रसार होगा। हिंदी को पारंपरिक ज्ञान के साथ-साथ आधुनिक तकनीकी ज्ञान के साथ संतुलन बनाकर चलना होगा। वर्तमान समय में हिंदी अपनी मजबूत स्थिति में है। विभागाध्यक्ष डा.सुधा यादव ने मुख्य वक्ता का स्वागत एवं सम्मान करते हुए कहा कि हिंदी एक ऐसी भाषा है जिसमें अपने अंदर समस्त भाषाओं को समाहित तो किया ही है साथ ही साथ तकनीकी के क्षेत्र में भी अपना परचम लहरा रही है।इस कार्यक्रम का संचालन डा.सुमन सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापित मेनका सिंह द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रो.आभा सक्सेना,प्रो.अनिता सिंह, प्रो. कुमुद सिंह,डा.मृदुला व्यास, डा.पूनम राय,डा.विभा सिंह, डॉ. सुमन तिवारी, डॉ. सुनीता सिंह, डा. शालिनी, डॉ. दुर्गा गौतम, डॉ. रजनी सिंह, समेत अन्य प्रवक्तागण तथा छात्राएं उपस्थित रहीं।फोटो -03- मुख्य वक्ता का स्वागत करती सुधा यादव, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें