यूपी: भारत-पाक युद्ध में शहीद रामध्यान सिंह का शहादत दिवस मनाया गया। जमानियां। देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीद तियरी गांव निवासी भारत-पाक की जंग में शहीद रामध्यान सिंह तियरी गांव में शहादत दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जगदीश कुशवाहा पूर्व सासंद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल धीरेन्द्र नाथ राय, विशिष्ट अतिथि कैप्टन सुब्बा यादव सहित सूबेदार मेजर जे के सिंह, और शहीद के पुत्र सुदामा सिंह द्वारा कार्य्रक्रम का आयोजन किया गया। बताया जाता है। कि क्षेत्र तहसील के दस किमी पूरब तियरी गांव स्थित है। गांव के रहने वाले रामध्यान सिंह भारत-पाक युद्ध में वर्ष 1971 में पूर्वी पाकिस्तान के हल्दी शहर में अपनी शहादत देकर देश का नाम ऊंचा किया था। उनके नाम से प्रस्ताव आने के बाद उत्तर प्रदेश शासन ने शहीदों को सम्मान देने के लिए फरवरी व मार्च माह में ढाई लाख रुपये की लागत से शहीद द्वार निर्माण की स्वीकृति दी। सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने शहीद जवान के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। जिसके बाद बारी बारी से अपने विचार रखे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि देश पर शहीद होने वाले रामध्यान सिंह नाम रौशन किया। तियरी गांव के वीर सपूत रामध्यान सिंह के शहादत के बाद उन्हें मिलने वाले सम्मान को लेकर ग्रामीण काफी खुश रहे। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें