वाराणसी काशी दीप विजन -- मिर्जामुराद पुलिस ने राह भटके मूक-बधिर बच्चे को परिजनो से मिलवाया वाराणसी -- पीआरवी 0615 को 112 कंट्रोल रूम से रविवार को सूचना मिली कि ग्राम प्रतापपुर से लगभग 08-09 वर्ष का एक मूक-बधिर बालक (नाम पता अज्ञात) भटककर आया है। उक्त बालक को बरामद कर पीआरबी टीम द्वारा थाना मिर्जामुराद लाया गया।जागरूकता कार्यक्रम के दौरान गांव-गांव भ्रमण करते हुए टीम द्वारा बच्चों की फोटो दिखाकर उसके परिजनों की तलाश की गई।काफी खोजबीन के उपरान्त पता चला कि बच्चा ग्राम खजुरी का निवासी है। मिशन शक्ति केंद्र की पुलिस टीम द्वारा बच्चे के परिजनों को बुलाया गया। जहां बच्चे की माता सुनीता देवी पत्नी रामबली बिन्द निवासी ग्राम खजुरी थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी ने बच्चे की पहचान की। नियमानुसार कार्यवाही करते हुए बच्चे को उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया। बच्चों के माता-पिता ने महिला शक्ति की टीम व पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा किया। बच्चे की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में मिशन शक्ति केन्द्र के उ0नि0 कौशल किशोर, उ0नि0 अशोक कुमार चन्द, म0उ0नि0 अनुजा गोस्वामी,म0का सोनी आदि शामिल रहे।गुमशुदा बच्चे को प्राप्त करते उसके माता-पिता, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट वाराणसी
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें