Top News

वाराणसी,ईओडब्ल्यू पुलिस टीम ने खाद्यान्न घोटाले के आरोपी कोटेदार को बलिया से किया गिरफ्तार वाराणसी -- संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के क्रियान्वयन के अंतर्गत केंद्र सरकार/ राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2002 से 2005 के मध्य जनपद बलिया के गड़वार ब्लॉक के विभिन्न गांवों में क्षेत्र पंचायत अंश से मिट्टी कार्य, नाली निर्माण, खड़ंजा, पटरी मरम्मत, संपर्क मार्ग, सीसी और पुलिया निर्माण का कार्य कराया जाना था। परंतु कार्य मानक के अनुरूप नहीं और अपूर्ण पाया गया। प्रकरण में खंड विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम विकास अधिकारी एवं कोटेदारों द्वारा आपस में मिली भगत कर मस्टर रोल पर फर्जी श्रमिकों का नाम अंकित कर खाद्यान्न का फर्जी वितरण दिखाकर कुल 61 लाख रुपए का शासकीय धन का गबन किया गया। इस अभियोग में साक्ष्य संकलन के पश्चात कुल 10 अभियुक्तों की संलिप्तता पाई गई थी। जिसमें यह अभियुक्त भी वांछित था। अभियुक्त उस समय जनपद बलिया के ब्लॉक गड़वार में कोटेदार था। अभियुक्त के द्वारा प्रकरण में कार्य प्रभारी के द्वारा तैयार किए गए फर्जी मस्टर रोल में अंकित श्रमिकों को खाद्यान्न का वितरण नहीं किया गया था। उत्तर प्रदेश शासन की प्राथमिकता में शामिल इस प्रकरण में संलिप्त अभियुक्त तत्कालीन कोटेदार सुनील कुमार पुत्र भकोला राम निवासी भीखमपुर थाना फेफना जनपद बलिया को मंगलवार 12 अगस्त को लगभग 2:00 बजे उसके घर के पास भीखमपुर फेफना बलिया से ईओडब्ल्यू वाराणसी पुलिस टीम के वाराणसी सेक्टर के क्रैक टीम प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा द्वारा गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी मु.अ.सं.-49/2006 धारा 409,419, 420,467,468,471,218,201,120 बी,34 भा0 द0वि0 थाना गड़वार जनपद बलिया के अन्तर्गत की गयी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा उप निरीक्षक संजय कुमार सोनकर मुख्य आरक्षी छेदी सिंह आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन वाराणसी शामिल रहे,गिरफ्तार अभियुक्त के साथ पुलिस टीम, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता

Post a Comment

और नया पुराने