About
Contact
Privacy Policy
DMCA
Sitemap
Home
ब्रेकिंग न्यूज़
वाराणसी
जौनपुर
चंदौली
उत्तर प्रदेश
लखनऊ
राजनीति
Breaking
Sitemap
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.
मुख्यपृष्ठ
Recent
Popular
जमानियां गंगा नदी पर पक्का पुल निर्माण होने से सबसे पुरानी कस्बा बाजार के व्यवसायियों के सामने रोजी रोटी की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है।जमानियां में गंगा नदी पर स्थित धरम्मरपुर करंडा गंगा पुल के दोनों तरफ लोहे के लगे हाईटगेज बैरियर बेमतलब साबित हो रहे हैं। पुलिस और परिवहन विभाग की मिली भगत से दिन-रात प्रतिबंधित भारी वाहन बेखौफ होकर पुल से फर्राटा भर रहे हैं। जिस कारण पुल के क्षतिग्रस्त होकर गिरने की ज्यादा संभावना बनी हुई है। इसके साथ ही सबसे पुरानी कस्बा बाजार से पक्का पुल के निर्माण होने के कारण कारोबार व्यवसायियों के सामने भुखमरी की संकट गिराई हुई है। जिसका मुख्य कारण है। कि गंगा उसपर से आने वाले ग्राहक कस्बा बाजार ना पहुंचकर सीधे स्टेशन बाजार पहुंच जाते है। जिसके चलते सर्राफा दुकानदार, रितेश वर्मा,( कपड़ा दुकानदार, जूता चप्पल दुकानदार आदि से साथ अन्य दुकानदारों के सामने रोजी रोटी की गंभीर समस्या खड़ी हो चुकी है। केक दुकानदार शिवम कुमार गुप्ता, मिष्ठान दुकानदार अनिल कुमार गुप्ता, टेलर्स दुकानदार शहजाद अली, चप्पल जूता दुकानदार उस्मान, कपड़ा व्यवसाई आकाश कुमार उर्फ कल्लू, सहित आदि दुकानदारों के सामने रोजी रोटी की गंभीर समस्याएं गहराई हुई है। दुकानदारों ने बताया कि कस्बा बाजार से काफी दूरी पर पक्का पुल का निर्माण होने से गंगा उसपार के ग्राहक सीधे निजी सवारी द्वारा स्टेशन बाजार पहुंचने से कस्बा बाजार टूटने के कगार पर पहुंच चुका है। सभी दुकानदारों ने जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों एवं विधायक, सांसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए। कंकड़ घाट के पास पीला पुल लगवाने के लिए गोहर लगाया। जिससे कस्बा बाजार टूटने से बचाया जाए। और सभी छोटे बड़े दुकानों को बर्बाद होने से बचाया जा सके। उन्होंने ने बताया कि सबसे हैरानी कि बात यह है। कि यह पुल जमानियां तहसील मुख्यालय से नजदीक होने से जहां तमाम जिम्मेदार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बैठते हैं। मगर उन्हें इस पुल से ओवरलोड वाहनों के गुजरने की जानकारी न होना आश्चर्य की बात है। लोगों ने पुल से ओवरलोड ट्रकों के गुजरने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। और यह भी कहा कि लोहे के हाईटगेज बैरियर को दुरुस्त कर उसे दोबारा लगाया जाए। साथ ही कस्बा बाजार की सबसे पुरानी बाजार के दुकानदारों को भुखमरी से बचाने के लिए मोहल्ला कंकड़ घाट के पास पुनः पीपा पुल लगवाने के लिए कार्यवाही किया जाए। ताकि सबसे पुरानी बाजार और व्यवसायियों को बर्बाद होने से बचाया जा सके। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया
गाजीपुर : 12 रबी-उल-अव्वल के अवसर पर गाजीपुर के जंगीपुर नगर में ईद-ए-मिलादुन्नबी का पर्व पूरे उत्साह और पारंपरिक शोभायात्रा के साथ मनाया गया। सुबह 7 बजे इस्लामिया स्कूल से जुलूस निकाला गया, जो लावा मोड़ एनएच 29 मुख्य मार्ग होते हुए, अम्बेडकर मोड़ से गंज मोहल्ला तक पहुंचा और इस्लामिया स्कूल के पश्चिम मोहल्ला निहाल साह दादा मजार के पास जाकर संपन्न हुआ।इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि अशरफ अली, अब्बास भाई, मसीहुद्दीन कुरैशी, चुन्नू राईनी, मिंटू अंसारी, ग़ालिब खान, मुस्लिम राईनी, महफूज राईनी, इश्तियाक अंसारी, भोलू राईनी, हाजी मोहम्मद मंसूरी, आफताब अंसारी, निजामुद्दीन कुरैशी, फिरोज राईनी, प्रवीण यादव, दिवाकर प्रसाद, राहुल गुप्ता और नगर पंचायत जंगीपुर के सम्मानित नागरिक बड़ी संख्या में शरीक हुए।कार्यक्रम के दौरान अशरफ अली (चेयरमैन) ने अध्यक्ष प्रतिनिधि सील देकर विवेक तिवारी (एसओ) को सम्मानित किया। इस मौके पर जंगीपुर के विधायक वीरेंद्र भी मौजूद रहे।महफ़िल में मोहम्मद साजिद ने नातख्वानी प्रस्तुत की। उन्हें भी शील्ड देकर सम्मानित किया गया। नातख्वानी के माध्यम से 12 रबी-उल-अव्वल को पैगंबर हज़रत मोहम्मद के यौम-ए-पैदाइश और वफ़ात की याद ताज़ा की गई।कार्यक्रम पूरे शहर में शांति, उत्साह और धार्मिक भावनाओं के साथ सम्पन्न हुआ। महताब आलम की रिपोर्ट गाज़ीपुर
*-होटल की आड़ में चल रहे देह व्यापार पर एसओजी 2 का छापा मौके से पकड़ी गई 9 महिलाएं 6 पुरुष और होटल मैनेजर गिरफ्तार *- पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद वह अपना तरीका बदल दिए है। एसओजी-2 की लगातार कार्रवाई के बाद भी इस गोरखधंधे में लिप्त मनबढ़ तरीका बदल दिए है। डीसीपी ने गुप्त सूचना के आधार पर चितईपुर में छापेमारी की। मौके से इस धंधे में शामिल 9 महिलाएं, 6 पुरुष और एक होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी क्राइम सरवणन टी को गुप्त सूचना मिलने के बाद एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में एसओजी 2 के जवानों ने देह व्यापार के अड्डे पर रेड डाली थी। पुलिस को मौके से कंडोम और शक्तिवर्धक दवायें भी बरामद हुई है। डीसीपी क्राइम के अनुसार यह गिरोह बड़ी ही चालाकी से यह धंधा चला रहा था। ग्राहकों को पहले किसी अन्य स्थान पर बुलाकर पूरी संतुष्टि करने के बाद ही देह व्यापार से जुड़े लोग ग्राहक को होटल पर ले जाते थे और लड़कियां मुहैया कराई जाती थी। डीसीपी क्राइम के अनुसार होटल मालिक के बारे में जानकारी की जा रही है, उसकी संलिप्तता मिली तो उसके खिलाफ भी एक्शन होगा। कार्यालय प्रतिनिधि की रिपोर्ट वाराणसी
*चितईपुर में होटल की आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर एसओजी 2 का छापा**मौके से 9 महिलाएं, 6 पुरुष और होटल का मैनेजर पकड़े गए है*कंडोम और शक्तिवर्धक दवायें भी बरामदडीसीपी क्राइम सरवणन टी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में एसओजी 2 के जवानों ने देह व्यापार के अड्डे पर डाली थी रेडडीसीपी क्राइम के अनुसार बड़ी ही चालाकी से यह धंधा चलाया जा रहा थाग्राहकों को पहले किसी अन्य स्थान पर बुलाकर पूरी संतुष्टि करने के बाद ही देह व्यापार से जुड़े लोग ग्राहक को होटल पर ले जाते थे और लड़कियां मुहैया कराई जाती थीडीसीपी क्राइम के अनुसार होटल मालिक के बारे में जानकारी की जा रही है उसकी संलिप्तता मिली तो उसके खिलाफ भी एक्शन होगा कार्यालय प्रतिनिधि की रिपोर्ट वाराणसी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला, पच्चासों लोगों को मिली नि, शुल्क चिकित्साजमानियां। दो माह बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कस्बा जमानियां पर निवर्तमान केंद्र प्रभारी चिकित्सक डा. रुद्रकांत सिंह के नेतृत्व में 50 मरीजों का चिकित्सा परामर्श करने के बाद नि, शुल्क दवाइयां वितरण किया गया। बताया जा रहा है। की नगर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को केंद्र प्रभारी चिकित्सक डा. रुद्रकांत सिंह द्वारा मरीजों से परामर्श एवं स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात मरीजों को निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई। बताया जाता है। की इससे पहले केंद्र प्रभारी रहे। डा, गुलाब शंकर पटेल अपने कार्यकाल में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला की धज्जियां उठाते रहे। जिसकी बराबर हिंदी दैनिक न्यूज पेपर में लगातार केंद्र प्रभारी के घोर उदासीनता और लापरवाही के बारे में समाचार पत्र में प्रमुखता के साथ पढ़ने को मिलता रहा। जिसके बाद केंद्र प्रभारी चिकित्सक डाक्टर गुलाब शंकर पटेल का स्थानांतरण किया गया। और उनके स्थान पर केंद्र प्रभारी डॉ रुद्रकांत सिंह को चार्ज सौंपी गई। बताया जाता है। कि क्षेत्रीय महासभा के जिला युवा अध्यक्ष राजकुमार सिंह, सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक नेता अरुण कुमार सिंह के अलावा भाजपा कार्यकर्ता नारायण दास चौरसिया, व्यापार मंडल के जिला युवा उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता द्वारा बार बार सुर्खियों में छाए रहे। और स्थानांतरण की मांग करते रहे। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत कर्मचारी भी इनके रवैए के कारण काफी परेशान हो चुके थे। यहां तक कि मरीजों के अभिभावकों के साथ भी बदसलूकी करने पर उतारू हो जाते रहे। जिनको लेकर बेसिक हेल्थ वर्कर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय तिवारी कर्मचारियों के हित में खुलकर लड़ाई लड़ी। जिसके बाद विजयश्री होने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से गुलाब शंकर पटेल का स्थानांतरण होने पर सभी स्टाफ कर्मियों ने राहत की सांसे ली। प्रदेश अध्यक्ष धनंजय तिवारी ने बताया कि जो अधिकारी मुख्यमंत्री द्वारा चलाए गए जन आरोग्य मेला कार्यक्रम से बराबर अनुपस्थित रहता हो। ऐसे लारवाह और घोर उदासीनता वाले डा0, से मरीजों का भला नही हो सकता है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रत्येक रविवार को आयोजित होने वाला मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। इसके लिए उपचार के लिए पहुंचने वाले मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई है। साथ ही दवाओं का भी वितरण किया गया। लेकिन पूर्व केंद्र प्रभारी चिकित्सक डा, गुलाब शंकर पटेल बराबर अनुपस्थित रहते हुए आयोजित कार्यक्रम की धज्जियां उठाते रहे। ऐसे प्रभारी का होना कोई मायना नही रहता। तिवारी ने कहा कि निवर्तमान केंद्र प्रभारी डा, रुद्रकांत सिंह से आशा किया जाता है। की पुरानी गलियों का पुनरावृति ना हो। और ने ढंग से मरीजों का इलाज किया जाए। ताकि समाज में एक अच्छी मैसेज पहुंचे। मुन्ना गुप्ता ने उम्मीद जताया है। की अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों का सही ढंग से इलाज में सुविधा देने के लिए कार्य किया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात मरीजों को निःशुल्क दवाईयां वितरित भी किया जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों या उनके अभिभावकों के साथ बदसलूकी करने की शिकायत मिलता है। तो आम जनमानस चुप नहीं बैठेगी। उक्त मौके पर डाक्टर देवेंद्र कुमार, महिला डाक्टर श्वेता दुबे, सुभाष गुप्ता, नवीन कुमार, हीरालाल, आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
Follow Us
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.