Top News

वाराणसी बी एच यू हैदराबाद गेट स्थित विवेक नगर कॉलोनी में लोगों के उत्तम खान पान की व्यवस्था के लिए " तत्वा कैफे" कैफे का उद्घाटन शुभारंभ, मुख्य अतिथि बी एच यू ज्वाइंट रजिस्ट्रार सुनीता चंद्र ने कैफे के प्रोपराइटर,आकाश एव विकाश के साथ फीता काटकर कैफे का किया उद्घाटन कैफे के प्रोपराइटर आकाश और विकाश ने संयुक्त रूप से बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय जहां पर लाखों की संख्या में छात्र पढ़ाई करने आते हैंऔर समय के अभाव उनको अच्छा भोजन नहीं मिल पाता है बाहर से आकर पढ़ाई करने वालों के लिए ज्यादा समस्या होती है इसी उद्देश्य से हमने बहुत ही कम पैसे में सर्वोत्तम भोजन उपलब्ध कराने के लिए तत्व कैफे का उद्घाटन किया है, जहां पर एक ही जगह में आपको इंडियन, कांटिनेंटल, चाइनीज फूड उपलब्ध होंगे, किट्टी पार्टी, बर्थडे सेलिब्रेशन एव फैमिली फंक्शन की सुविधा उपलब्ध है, सुंदर सुरक्षित, शुद्धता की उत्तम व्यवस्था दी गई है एक बार अवश्य पधार कर ग्रहण करें, दिनेश कुमार सिंह की रिपोर्ट वाराणसी

Post a Comment

और नया पुराने