Top News

गंगा नदी किनारे रोड निर्माण के लिए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के द्वारा शासन को भेजा गया। प्रस्ताव लोगों में खुशी की लहर दौड़ी। जमानिया काशी दीप विजनां। कस्बा स्थित मोहल्ला चौधरी कंकड़ घाट से पक्का बलुआ घाट एवं उसके आगे तक गंगा नदी किनारे रोड के निर्माण के लिए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा। इसकी सूचना मिलते ही नगरवासियों सहित दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से स्नान के लिए आने वाले लोगों में खुशी की लहर दौड़ी। जिसको लेकर पालिका अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि नगर के विकास के साथ गंगा स्नान के लिए आने वाले लोगों को भरपूर सुविधा दिलाने के लिए तथा आवाजाही के लिए रोड का होना बहुत जरूरी हो रहा है। उसी को लेकर बजट और स्वीकृत के लिए शासन को भेजा गया है। प्रस्ताव, उन्होंने बताया कि कंकड़ घाट से लेकर पक्का बलुआ घाट एवं उसके आगे तक अगर रोड बनाने के लिए शासन को भेजा गया प्रस्ताव स्वीकृत हो गया। तो नगर कस्बा के लिए सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि गंगा नदी किनारे रोड बनवाने के लिए कटिबद्ध हो चुका है। शासन को भेजा गया प्रस्ताव स्वीकृत हो गया। तो भीषण गंदगी से भी निजाद मिलने शुरू हो जाएगा। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर कस्बा बाजार को विकास कार्य से जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कंकड़ घाट से पक्का बलुआ घाट एवं उसके आगे तक रोड निर्माण के लिए संघर्ष जारी रहेगा। इसके साथ ही गुप्ता ने बताया किगंगा नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए बराबर जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है। लोगों से अपील की जा रही है कि नदी को गंदा न करे। इसके बावजूद कुछ लोग मानने को तैयार ही नहीं है। विशेष अभियान के तहत गंगा किनारे फैली गंदगी को हटवाने के लिए व्यापक साफ सफाई कराया जा रहा है। ताकि स्नान घाट किनारे फैली गंदगी को साफ सफाई कराकर गंदगी से मुक्ति दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि पालिका और हमारी भी मंशा है कि गंगा साफ-सुथरी और निर्मल बनी रहे। इसके लिए गंदगी करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया

Post a Comment

और नया पुराने