Top News

वाराणसी- कमिश्नरी सभागार में पंचायतीराज उत्तर प्रदेश द्वारा पीएआई कार्यशाला का हुआ आयोजन वाराणसी --निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स संस्करण 1.0 के प्रचार प्रसार एवं पीएआई संस्करण 2.0 के क्रियान्वयन एवं प्रशिक्षण हेतु एकदिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल उपस्थित रहे। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कराया गया। इस कार्यशाला में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यशाला में राज्य स्तर से विनय कुमार प्रशिक्षक के रूप में पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (पीएआई) संस्करण 1.0 के प्रसार एवं (पीएआई) संस्करण 2.0 के संबंध में विस्तृत रूप से जिला स्तरीय अधिकारियों को जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिसमें डेटा को संकलित करते हुए ऑनलाइन पोर्टल पर प्रजेंटेशन के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारी को जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही यह बताया गया कि ग्राम पंचायत स्तर से सभी विभागों का डाटा भराकर लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियों द्वारा वेरीफाई कर खंड विकास अधिकारी के माध्यम से जनपद स्तरीय कमेटी को ऑनलाइन अग्रसारित किया जाना है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया कि विकासखंड स्तर पर भी सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण किया जाना है जिससे पोर्टल पर प्रश्नावलियों का उत्तर आसानी से विभागवार अपलोड कराया जा सके एवं अथेंटिक डाटा ग्राम पंचायत द्वारा भरा जा सके- कमिश्नरी सभागार में कार्यशाला का आयोजन, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता

Post a Comment

और नया पुराने