बनारस में फिर दिनदहाड़े एक बेटी का गला काटा गया लड़की एमएससी की छात्रा थी।यह घटना मिर्जामुराद थानांतर्गत अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर पड़ने वाले विधान ढाबे में घटित हुई है। जानकारी मिली है कि यह लड़की सुबह 9 बजे के करीब अपने घर मेहंदीगंज से निकलीं थी, सायं करीब 4 बजे ढांबे के कर्मचारियों को कमरे में उसकी लाश मिली, कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि लड़की किसी लड़के के साथ आई थी वरुन पांडे की रिपोर्ट वाराणसी
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें