Top News

वाराणसी बिजली विभाग कर्मचारियों ने बकाया वेतन को लेकर दिया धरना अधिशासी अभियंता न,वि,वि, खंड चतुर्थ भेलूपुर, वाराणसी, 33/11/ky डाफी पावर हाउस पर 27 कर्मचारियों का दो माह का वेतन न मिलने से कर्मचारी भुखमरी के कगार पर हो गए जिसको लेकर जून जुलाई का वेतन न मिलने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है परिवार में राशन पानी को लेकर बच्चे भूखों मर रहे हैं काम करने के बाद भी 2 महीने का वेतन नहीं मिल रहा है वेतन के मामले में कंपनी से बात करने पर वह सिर्फ ऊर्जा जनशक्ति एप्स फेस अटेंडेंस लगाने को बोल रहा है हम कर्मचारी अवर अभियंता और उपखंड अधिकारी को कई बार कहा गया मगर अभी तक सिर्फ आश्वासन मिलता रहा,आज समस्त कर्मचारी गढ़ समस्याओं से ग्रसित होकर धरना पर बैठ गए लोगों ने आवाज उठाई कि जब तक हम लोगों का वेतन नहीं दिया जाएगा तब तक हम लोग कार्य में वापस नहीं आऊंगा अगर हम लोगों का वेतन नहीं मिलता है तो हम लोगों के परिवार मैं कोई घटना होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी धरना में बैठे शामिल लोगों में, शिव शंकर, लक्ष्मण प्रसाद धरती पकड़ सिंह, विपिन सिंह, अमित कुमार, ओमप्रकाश राय, सुनील कुमार, यादव,राम अवतार यादव,संतोष कुमार, शेर सिंह,अभय कुमार, यशवंत सिंह, सुमित यादव,प्रकाश सिंह, राजेश कुमार सिंह, आनंद कुमार यादव, आदि लोग उपस्थित रहे अनूप कुमार सिंह की रिपोर्ट वाराणसी

Post a Comment

और नया पुराने