Top News

निवेश कराने के नाम पर ठगी करने वाले 3 ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार कब्जे से तीन मोबाइल मय सिमकार्ड,3830/नगदी किया बरामद वाराणसी -- लक्सा थाने पर तैनात आवेदक उप निरीक्षक शिवम यादव द्वारा गुरुवार को दी गई लिखित तहरीर के अनुसार जानकारी दी गई कि थाना सिगरा स्थित मलदहिया पर सिंह मेडिकल के सामने राज टावर बिल्डिंग में शेयर मार्केट से संबंधित फर्जी अवैध कॉल सेंटर संचालित हो रहा है। जिसमें लोगों को विभिन्न प्रकार की शेयर मार्केट से संबंधित झांसा देकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दी जा रही है। इसको गम्भीरता से लेते हुए पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. व अपर पुलिस उपायुक्त अपराध साइबर नीतू कादयान के निर्देशन में तथा सहायक आयुक्त साइबर क्राइम विदूष सक्सेना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग टीम बनाकर चेकिंग अभियान के दौरान काफी जद्दोजहद के बाद गुरुवार को दो शातिर अभियुक्त व एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से तीन मोबाइल मय सिम कार्ड व 3830/नगदी बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम पहले का ऋतिका यादव निवासी जद्दू मंडी थाना लक्सा वाराणसी, दूसरे का धीरज दूबे निवासी त्रिलोचन महादेव थाना जलालपुर जौनपुर, तथा तीसरे का नाम शिवम यादव निवासी जनपद चंदौली बताया गया। गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों को गुरुवार को मीडिया के सामने पेश करते हुए पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. ने बताया कि अभियुक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर मार्केट निवेश से जुड़ी भ्रामक विज्ञापन डालकर लोगों का डाटा एकत्रित करते थे। टेलीकॉलर्स के माध्यम से संपर्क कर उन्हें फर्जी लाभ दिखाने वाले एडिटेड वीडियो भेज देते थे।निवेशकों का डिमैट अकाउंट खुलवाकर उनके खातों का एक्सेस अपने कब्जे में ले लिया जाता था तथा बार-बार सेलिंग परचेजिंग कर भारी ब्रोकरेज लिया जाता था।लाभ का 40% आरोपी अपने व्यक्तिगत खातों में ट्रांसफर कर लेते थे। पुलिस द्वारा तीनों अभियुक्तों को भा0द0वि0 की धारा 318(2), 318(4),61(2)बीएनएस 66 सी व 66 डी आईटी एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में साइबर क्राइम से निरीक्षक राकेश कुमार गौतम, उ0नि0 राकेश सिंह भदौरिया, उ0नि0 विवेक सिंह, उ0नि0 आलोक सिंह रंजन,हे0का0 गणेश गुप्ता, हे0का0 रजनीकांत, हे0का0 गोपाल चौहान,का0 चंद्रशेखर यादव, मनीष कुमार सिंह, अंकित प्रजापति, सूर्यभान सिंह, देवेंद्र यादव, अवनीश कुमार सिंह, दिलीप कुमार, जतिन कुमार, त्रिलोकी नाथ, सूर्य कुमार, रविंद्र यादव, बृजेश कुमार, मुकेश कुमार, प्रीति सिंह, संगीता यादव, साइबर सेल से उ0नि0 अजय कुमार पाण्डेय, उ0नि0 हरिकेश यादव, उ0नि0 कृष्ण कुमार जायसवाल,का0 शिव बाबू, आदर्श आनंद सिंह, रोहित तिवारी, अखिलेश कुमार, रवीश राय आदि शामिल रहे। वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता

Post a Comment

और नया पुराने