Top News

वाराणसी- संयुक्त कृषि निदेशक की संयुक्त टीम ने समिति के विक्रय केन्द्रों पर की छापेमारी वाराणसी --कृषकों को निर्धारित दर पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु गुरुवार को वाराणसी में संयुक्त कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार, उप कृषि निदेशक अमित जायसवाल एवं जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह के संयुक्त नेतृत्व में विभिन्न समितियों एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर सघन छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान किसानों से वार्ता भी की गई। सभी किसानों के द्वारा बताया गया कि उनको निर्धारित दर पर उर्बरक प्राप्त हो रहा है। साधन सहकारी समिति चौबेपुर के निरीक्षण के दौरान सचिव भोला यादव, अपर जिला सहकारी अधिकारी संगीता वर्मा एवं क्षेत्रीय सहकारी बैंक चौबेपुर की प्रबंधक लालसा जी मौके पर उपस्थित रही। निरीक्षण में पाया गया कि सचिव भोला यादव के द्वारा वितरण रजिस्टर में कृषकों का मोबाइल नंबर नहीं अंकित किया गया है। इसके साथ ही जिन किसानों को उर्वरकों का वितरण किया जा रहा है, उनसे खतौनी भी नहीं ली जा रही है तथा उर्वरकों का रखरखाव एवं स्टाक बोर्ड व रेट बोर्ड भी अद्यतन नहीं पाया गया। अभिषेक खाद भंडार के निरीक्षण के दौरान प्रोपराइटर शैलेश सिंह उपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त फर्म के द्वारा भी वितरण रजिस्टर में कृषकों का मोबाइल नंबर अंकित नहीं किया गया है, तथा जिनको उर्वरकों का वितरण किया जा रहा है उनकी खतौनी भी नहीं लिया जा रहा है। जिसके क्रम में दोनों फार्मो को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। इस अवसर पर संयुक्त कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार के द्वारा जनपद के सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि किसानों को उनकी जोत बही के अनुसार ई-पाश मशीन से उर्वरकों का वितरण करना सुनिश्चित करें, साथ ही साथ वितरण रजिस्टर में किसानों का मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से अंकित करें।भविष्य में निरीक्षण के दौरान जिस भी विक्रेता के वितरण रजिस्टर में किसानों का मोबाइल नंबर अंकित नहीं पाया जाएगा उसके विरुद्ध उर्बरक गुण नियंत्रण के अधीन दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।फोटो -02- निरीक्षण करते संयुक्त निदेशक शैलेन्द्र कुमार, वरिष्ठ प्रकार राजेंद्र गुप्ता

Post a Comment

और नया पुराने