साइबर सेल वाराणसी,लक्सा, सिगरा की संयुक्त पुलिस टीम ने फर्जी काल सेंटर सीज कर इण्टर स्टेट के 26 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कब्जे से 9 लेपटाप(कीमत पांच लाख रुपए),एक टैबलेट (कीमत 40,000/), मोबाइल 54 (कीमत 19 लाख रुपए),आधार कार्ड 6,डी एल एक,पैनकार्ड 4,डेविड व क्रेडिट कार्ड 15, पासबुक 13,चेकबुक 15,बैंक लेटर 4 किया बरामद वाराणसी -- पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल व संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में फर्जी सिम बेचने वाले व फर्जी काल सेंटरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी.,अपर पुलिस उपायुक्त अपराध व साइबर नीतू कादयान के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम विदूष सक्सेना व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज ईशान सोनी के नेतृत्व में गठित वाराणसी साइबर सेल,लक्सा साइबर सेल व सिगरा साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सिगरा चौराहे के पास एक बिल्डिंग में चलाये जा रहे फर्जी काल सेंटर को सीज करते हुए इन्वेस्टमेंट व शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर संचालित इण्टरस्टेट गैंग के 26 अभियुक्तों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के कब्जे से 9 लेपटाप,एक टैबलेट, मोबाइल फोन 54, आधार कार्ड 6,एक डीएल,चार पैनकार्ड,15 डेविड व क्रेडिट कार्ड,13 पासबुक,15 चेकबुक,चार बैंक लेटर बरामद किया गया।एनसीसीआरपी पर पूरे भारत में 27 कम्प्लेंट जिसमें 31,33,750/ की ब्रांड की शिकायत दर्ज की गयी।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम कृष्ण कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी भरतपुर कोरिया छत्तीसगढ़ थाना जनकपुर जिला कोरिया राज्य छत्तीसगढ़ हालपता महमूरगंज गोविंद नगर कॉलोनी नियर पद्मीनी होटल वाराणसी, दूसरे का धनंजय चौहान पुत्र स्व. रमपत चौहान निवासी ग्राम भैरोपुर पोस्ट उचौरी थाना खानपुर जनपद गाजीपुर, तीसरे का दिव्यांशु उपाध्याय पुत्र संजय कुमार उपाध्याय निवासी गणेशपुर तरना थाना शिवपुर वाराणसी,चौथे का चंदन पाण्डेय पुत्र रामशरण पाण्डेय निवासी ग्राम भरखर थाना व पोस्ट मोहनिया जिला कैमूर भभुआ बिहार, पांचवें का प्रखर द्विवेदी पुत्र अवधेश कुमार द्विवेदी निवासी दूबेपुर माफी थाना चकिया जनपद चंदौली के अलावा 21 और भी अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को गुरुवार को मीडिया के सामने पेश करते हुए पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. ने बताया कि इन अपराधियों द्वारा लोगों को कॉल करके उनको इन्वेस्टमेंट और शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का ऑफर दिया जाता था और उनसे रूपये इन्वेस्ट कराकर उनके ही पैसों से भारी लाभ प्राप्त किया जाता था।उनको मार्केट में लॉस दिखाकर उनसे ठगी कर लिया जाता था।ये सभी अभियुक्त दूर दूर रहकर अपना अलग रहकर साइबर अपराध को अंजाम देते रहे। गिरफ्तार किये गये 26 अभियुक्तों के विरुद्ध भा0द0वि0 की धारा 316(2), 319(2),318(4) बीएनएस व 66 सी आईटी एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। साइबर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सिगरा थाना से प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा, उ0नि0 भरत भट्ट, उ0नि0 सलमान खान, उ0नि0 रोहित तिवारी, उ0नि0 प्रीति कुमारी,का0 युवराज,का0 विनोद यादव,का0 संजय चौधरी,का0 संगम यादव,का0 कर्मजीत यादव,साइबर टीम से उ0नि0 कृष्ण कुमार जायसवाल, उ0नि0 हरिकेश यादव, उ0नि0 अजय कुमार पाण्डेय,का0 आदर्श आनन्द सिंह,का0 विराट सिंह,का0 रोहित तिवारी,का0 रविश राय,का0 अखिलेश सोनकर आदि शामिल रहे।फोटो -01-गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ साइबर पुलिस टीम, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र Gupta की रिपोर्ट
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें