एसपी ने कई थाना प्रभारियों का किया तबादला, कई को मिली नई जिम्मेदारी जमानिया काशी दीप विजनं।: कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह का मोहम्मदाबाद के लिए स्थानांतरण हो गया है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने माला पहनाकर विदाई दी। चौकी इंचार्ज अश्वनी प्रताप सिंह, राजकुमार सहित सिपाही सुधीर शुक्ला, दुर्गेश कुमार तिवारी, दीपक मिश्रा आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे। बताया जाता है। कि प्रमोद कुमार सिंह के स्थान पर मोहम्मदाबाद से राम सजन नागर को कोतवाली जमानियां के लिए स्थानांतरण किया गया। यह एक पुलिस तबादला है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है जिसमें पुलिस अधिकारी अपने पद से हटाए जाते हैं। और फिर दूसरे पद पर नियुक्त किए जाते हैं। जमानियां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पद से हटाकर मोहम्मदाबाद का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। बताया जा रहा है। कि पुलिस विभाग में स्थानांतरण यह एक नियमित स्थानांतरण है। जो एक पुलिस अधिकारी को एक थाने से दूसरे थाने में स्थानांतरित करता है। उक्त मौके पर ग्राम प्रधान ओम प्रकाश वर्मा उर्फ मेवालाल, अकिल अजहर, अरविंद सिंह, विजयशंकर राय आदि लोग मौजूद रहे। गाजीपुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल एसपी ने कई थाना प्रभारियों का किया तबादला कई को मिली नई जिम्मेदारी। गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने बीती रात जनपद के कई थाना प्रभारियों के तबादले कर दिए। नए आदेश के मुताबिक मोहम्मदाबाद प्रमोद कुमार सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। जमानियां कोतवाली प्रभारी राम सजन नागर जिम्मेदारी दी गई। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया kashideephindinewspaper नवंबर 26, 2025
वाराणसी दिनांक 24 नवंबर 2025 अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया जी का प्रथम आगमन वाराणसी में हुआ। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उनका स्वागत और अभिनंदन प्रदेश अध्यक्ष (आदिवासी कांग्रेस, उत्तर प्रदेश) डॉ. उमेश चन्द्र ने अपने कार्यकारिणी के साथ किया।डॉ. भूरिया जी सिंगरौली में चल रहे गोंड, कोल, बैगा आदिवासीयों के बासी-बरदहा जंगल के कटाई को रोकने हेतु चलाए जा रहे आंदोलन में सम्मिलित होने के लिए सड़क मार्ग से वाराणसी होते हुए सिंगरौली पहुंचेंगे।आदिवासी कांग्रेस जनपद वाराणसी के कार्यकर्ताओं ने लाठियां में भव्य स्वागत किया। चंदौली जनपद के कार्यकर्ताओं ने टेंगरा मोड़, मिर्जापुर के कार्यकर्ताओं ने अदलहाट में स्वागत किया।सोनभद्र में हिंदुवारी पर आगंतुक का भव्य स्वागत किया। लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में डाॅ. भूरिया जी ने प्रेस वार्ता कर बिल्ली मारकुंडी में खनन दुर्घटना पर कंपनी और शासकीय लापरवाही की कड़ी निंदा की। मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार जनों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट किया।अध्यक्ष जी का स्वागत और अभिनंदन जिला आदिवासी कांग्रेस सोनभद्र के जिलाध्यक्ष एडवोकेट संतोष सिंह गोंड ने हाथीनाला पर किया।अभिनंदन करने वालों में संजीव गोंड, अशोक गोंड, राजकुमार गोंड, श्याम आसरे, बृजेश कुमार,विप्लव चंद्र ,सुभाष साह, चंद्र भुषण, रामचन्द्र, मुन्ना लाल, पारसनाथ, जितेन्द्र,आलोक, दिनेश, राम राज सिंह गोंड, देवेंद्र खरवार, आदि लोग उपस्थित रहे। kashideephindinewspaper नवंबर 24, 2025
एसडीएम ने बीएलओ को दिए निर्देश:मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घर-घर सर्वे में तेजी लाएं। जमानियां। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ग्राम पंचायत मिर्चा, जबूरना गांवों में पहुंचकर एसआईआर फार्म जल्द से जल्द भरने के लिए एवं ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए सोमवार को जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मिर्चा गांव सहित अन्य गांवों में एसआईआर मैपिंग के चल रहे। महाअभियान की समीक्षा की। इस दौरान उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया कहा कि बीएलओ कर्मियों को घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण किया जाए। इसके लिए उन्होंने सख्त निर्देश दिए।ज्योति चौरसिया दौरा कर जायजा लेने के बाद कहा कि इस महाअभियान के तहत सभी प्रपत्र 4 दिसंबर से पहले भरकर संकलित कर लिए जाएं। चौरसिया ने बीएलओ कर्मियों से कहा कि वे मतदाताओं का सहयोग कर प्रपत्रों को एकत्रित करें। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने सभी बीएलओ कर्मियों को समय-सीमा का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले बीएलओ के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बीएलओ को जल्द से जल्द फॉर्म ऑनलाइन करने का निर्देश दिया। ताकि पात्र मतदाताओं के नाम समय पर मतदाता सूची में जोड़े जा सकें। उन्होंने घर-घर सर्वे की गति बढ़ाने लोगों को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित करने और अपलोडिंग प्रक्रिया में त्रुटि न होने देने की हिदायत दी। एसडीएम ज्योति चौरसिया ने स्पष्ट किया है। कि निर्वाचन संबंधी कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतदाताओं से अपील किया है। कि फार्म जल्द से जल्द भरकर बीएलओ का सहयोग करें उक्त मौके पर तहसीलदार राम नारायण वर्मा, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार एवं क्षेत्रीय लेखपाल आदि कर्मचारी मौजूद रहे। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जामनिया kashideephindinewspaper नवंबर 24, 2025
यूपी: भारत-पाक युद्ध में शहीद रामध्यान सिंह का शहादत दिवस मनाया गया। जमानियां। देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीद तियरी गांव निवासी भारत-पाक की जंग में शहीद रामध्यान सिंह तियरी गांव में शहादत दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जगदीश कुशवाहा पूर्व सासंद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल धीरेन्द्र नाथ राय, विशिष्ट अतिथि कैप्टन सुब्बा यादव सहित सूबेदार मेजर जे के सिंह, और शहीद के पुत्र सुदामा सिंह द्वारा कार्य्रक्रम का आयोजन किया गया। बताया जाता है। कि क्षेत्र तहसील के दस किमी पूरब तियरी गांव स्थित है। गांव के रहने वाले रामध्यान सिंह भारत-पाक युद्ध में वर्ष 1971 में पूर्वी पाकिस्तान के हल्दी शहर में अपनी शहादत देकर देश का नाम ऊंचा किया था। उनके नाम से प्रस्ताव आने के बाद उत्तर प्रदेश शासन ने शहीदों को सम्मान देने के लिए फरवरी व मार्च माह में ढाई लाख रुपये की लागत से शहीद द्वार निर्माण की स्वीकृति दी। सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने शहीद जवान के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया। जिसके बाद बारी बारी से अपने विचार रखे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि देश पर शहीद होने वाले रामध्यान सिंह नाम रौशन किया। तियरी गांव के वीर सपूत रामध्यान सिंह के शहादत के बाद उन्हें मिलने वाले सम्मान को लेकर ग्रामीण काफी खुश रहे। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया kashideephindinewspaper नवंबर 24, 2025
एसआईआर फॉर्म भरने के लिए विकास खंड अधिकारी ने मतदाताओ के लिए जागरूकता अभियान चलाया। और ग्रामीणों को फॉर्म भरने का तरीका समझाया। जमानियां। विकास खंड अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने सोमवार को मीडिया कर्मी से भेट वार्ता में बताया कि एसआईआर फॉर्म करने के विशेष उद्देश्य को लेकर मतदाता अभियान चलाया गया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि एसआईआर फॉर्म भरने के लिए एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जा रही। विकास खंड अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि आसपास के कई ग्राम पंचायत पहुंचकर ग्रामीणों को फॉर्म भरने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया। यादव ने बताया कि एसआईआर फॉर्म भरने जाने को लेकर विशेषकर महिलाएं, तकनीकी जानकारी के अभाव में एसआईआर फॉर्म भरने में असमर्थ है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए बीएलओ द्वार एक शिविर लगाकर। ग्रामीणों को फॉर्म भरने की विधि समझाई और उनकी सहायता कर रही है। बीडीओ ने आगे बताया कि एसआईआर फार्म भरे जाने को लेकर इस अभियान के दौरान यह भी बताया गया कि जिन महिलाओं का नाम 2003 की वोटर सूची में दर्ज नहीं है, वे अपने मायके की वोटर लिस्ट से आवश्यक विवरण प्राप्त कर फॉर्म भर सकती हैं। फॉर्म पर दिए गए क्यूआर स्कैनर के उपयोग से मतदाता का पूरा विवरण तुरंत सामने आ जाता है। जिससे सत्यापन प्रक्रिया सरल हो गई है। विकास खंड अधिकारी ने बताया कि जिन ग्रामीणों के फॉर्म अभी तक नहीं भरे गए है। उन्हें विशेष रूप से बुलाकर सही तरीके से फॉर्म भरवाए जाए। ग्रामीणों को सूचित किया कि फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर निर्धारित है। और सभी पात्र मतदाताओं को समय रहते फॉर्म भरने का आग्रह किया। उक्त मौके पर वजाहतुल्ला सिद्दीकी, रामजीच यादव, विजय यादव, सेराज खान आदि लोग मौजूद रहे। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया kashideephindinewspaper नवंबर 24, 2025
काशी दीप विजन -100 करोड़ में बिका राज कपूर का बंगला,**पुश्तैनी घर को बेचने की आखिर क्या थी मजबूरी ?*पुश्तैनी घर को लेकर भावनाएं कुछ अलग होती हैं क्योंकि वहां कई पीढ़ियों की यादें, खासकर बचपन की यादें बसी होती है, बूढ़ों का आशीर्वाद बसा होता है, ऐसी कुछ भावनाएं हैं फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े, पहले और समृद्ध कपूर परिवार की, क्योंकि उन्हें मजबूरी में राज कपूर का खूबसूरत कॉटेज बेचना पड़ा जहां पर वे सब बड़े हुए, आइए जानते हैं आखिर क्यों कपूर परिवार ने उस बंगले को बेच दिया जिसमें राज कपूर की अनगिनत यादें बसी हुई हैं, कार्यालय प्रतिनिधि की रिपोर्ट kashideephindinewspaper नवंबर 23, 2025