Top News

वाराणसी काशी दीप विजन - चेतगंज प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना में लगा महिला सशक्तिकरण चौपाल वाराणसी --चेतगंज थाने पर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में सब इंस्पेक्टर रणवीर श्रीवास्तव, सब इंस्पेक्टर आदर्शिका चेतगंज चौकी इंचार्ज शिप्रा सिंह द्वारा शनिवार को महिला सशक्तिकरण का चौपाल लगाया गया। इस चौपाल में महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइनो 1090,1076,102, 108, आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि अब उन्हें किसी भी संकट के समय में सहायता हेतु सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर का इस्तेमाल कर सकती हैं।इस चौपाल में विश्व सनातन संस्कृति निर्माण समिति की महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष काजल तिवारी, सरस्वती मिश्रा, उषा सिंह परिहार, सुषमा सिंह, पिंकी श्रीवास्तव, आरती शर्मा, रीना विश्वकर्मा, आशा पाण्डेय, संगीता सिंह सहित टीम की बहुत सारी महिलाएं उपस्थित रहीं।फोटो -02- चेतगंज थाना में आयोजित महिला चौपाल, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता

Post a Comment

और नया पुराने