Top News

एसआईआर फॉर्म भरने के लिए विकास खंड अधिकारी ने मतदाताओ के लिए जागरूकता अभियान चलाया। और ग्रामीणों को फॉर्म भरने का तरीका समझाया। जमानियां। विकास खंड अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने सोमवार को मीडिया कर्मी से भेट वार्ता में बताया कि एसआईआर फॉर्म करने के विशेष उद्देश्य को लेकर मतदाता अभियान चलाया गया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि एसआईआर फॉर्म भरने के लिए एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जा रही। विकास खंड अधिकारी अरविंद कुमार यादव ने बताया कि आसपास के कई ग्राम पंचायत पहुंचकर ग्रामीणों को फॉर्म भरने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया। यादव ने बताया कि एसआईआर फॉर्म भरने जाने को लेकर विशेषकर महिलाएं, तकनीकी जानकारी के अभाव में एसआईआर फॉर्म भरने में असमर्थ है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए बीएलओ द्वार एक शिविर लगाकर। ग्रामीणों को फॉर्म भरने की विधि समझाई और उनकी सहायता कर रही है। बीडीओ ने आगे बताया कि एसआईआर फार्म भरे जाने को लेकर इस अभियान के दौरान यह भी बताया गया कि जिन महिलाओं का नाम 2003 की वोटर सूची में दर्ज नहीं है, वे अपने मायके की वोटर लिस्ट से आवश्यक विवरण प्राप्त कर फॉर्म भर सकती हैं। फॉर्म पर दिए गए क्यूआर स्कैनर के उपयोग से मतदाता का पूरा विवरण तुरंत सामने आ जाता है। जिससे सत्यापन प्रक्रिया सरल हो गई है। विकास खंड अधिकारी ने बताया कि जिन ग्रामीणों के फॉर्म अभी तक नहीं भरे गए है। उन्हें विशेष रूप से बुलाकर सही तरीके से फॉर्म भरवाए जाए। ग्रामीणों को सूचित किया कि फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 4 सितंबर निर्धारित है। और सभी पात्र मतदाताओं को समय रहते फॉर्म भरने का आग्रह किया। उक्त मौके पर वजाहतुल्ला सिद्दीकी, रामजीच यादव, विजय यादव, सेराज खान आदि लोग मौजूद रहे। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया

Post a Comment

और नया पुराने