काशी दीप विजन -100 करोड़ में बिका राज कपूर का बंगला,**पुश्तैनी घर को बेचने की आखिर क्या थी मजबूरी ?*पुश्तैनी घर को लेकर भावनाएं कुछ अलग होती हैं क्योंकि वहां कई पीढ़ियों की यादें, खासकर बचपन की यादें बसी होती है, बूढ़ों का आशीर्वाद बसा होता है, ऐसी कुछ भावनाएं हैं फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े, पहले और समृद्ध कपूर परिवार की, क्योंकि उन्हें मजबूरी में राज कपूर का खूबसूरत कॉटेज बेचना पड़ा जहां पर वे सब बड़े हुए, आइए जानते हैं आखिर क्यों कपूर परिवार ने उस बंगले को बेच दिया जिसमें राज कपूर की अनगिनत यादें बसी हुई हैं, कार्यालय प्रतिनिधि की रिपोर्ट
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें