एसपी ने कई थाना प्रभारियों का किया तबादला, कई को मिली नई जिम्मेदारी जमानिया काशी दीप विजनं।: कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह का मोहम्मदाबाद के लिए स्थानांतरण हो गया है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने माला पहनाकर विदाई दी। चौकी इंचार्ज अश्वनी प्रताप सिंह, राजकुमार सहित सिपाही सुधीर शुक्ला, दुर्गेश कुमार तिवारी, दीपक मिश्रा आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे। बताया जाता है। कि प्रमोद कुमार सिंह के स्थान पर मोहम्मदाबाद से राम सजन नागर को कोतवाली जमानियां के लिए स्थानांतरण किया गया। यह एक पुलिस तबादला है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है जिसमें पुलिस अधिकारी अपने पद से हटाए जाते हैं। और फिर दूसरे पद पर नियुक्त किए जाते हैं। जमानियां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पद से हटाकर मोहम्मदाबाद का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। बताया जा रहा है। कि पुलिस विभाग में स्थानांतरण यह एक नियमित स्थानांतरण है। जो एक पुलिस अधिकारी को एक थाने से दूसरे थाने में स्थानांतरित करता है। उक्त मौके पर ग्राम प्रधान ओम प्रकाश वर्मा उर्फ मेवालाल, अकिल अजहर, अरविंद सिंह, विजयशंकर राय आदि लोग मौजूद रहे। गाजीपुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल एसपी ने कई थाना प्रभारियों का किया तबादला कई को मिली नई जिम्मेदारी। गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने बीती रात जनपद के कई थाना प्रभारियों के तबादले कर दिए। नए आदेश के मुताबिक मोहम्मदाबाद प्रमोद कुमार सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। जमानियां कोतवाली प्रभारी राम सजन नागर जिम्मेदारी दी गई। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें