वाराणसी दिनांक 24 नवंबर 2025 अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस) के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया जी का प्रथम आगमन वाराणसी में हुआ। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उनका स्वागत और अभिनंदन प्रदेश अध्यक्ष (आदिवासी कांग्रेस, उत्तर प्रदेश) डॉ. उमेश चन्द्र ने अपने कार्यकारिणी के साथ किया।डॉ. भूरिया जी सिंगरौली में चल रहे गोंड, कोल, बैगा आदिवासीयों के बासी-बरदहा जंगल के कटाई को रोकने हेतु चलाए जा रहे आंदोलन में सम्मिलित होने के लिए सड़क मार्ग से वाराणसी होते हुए सिंगरौली पहुंचेंगे।आदिवासी कांग्रेस जनपद वाराणसी के कार्यकर्ताओं ने लाठियां में भव्य स्वागत किया। चंदौली जनपद के कार्यकर्ताओं ने टेंगरा मोड़, मिर्जापुर के कार्यकर्ताओं ने अदलहाट में स्वागत किया।सोनभद्र में हिंदुवारी पर आगंतुक का भव्य स्वागत किया। लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में डाॅ. भूरिया जी ने प्रेस वार्ता कर बिल्ली मारकुंडी में खनन दुर्घटना पर कंपनी और शासकीय लापरवाही की कड़ी निंदा की। मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार जनों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट किया।अध्यक्ष जी का स्वागत और अभिनंदन जिला आदिवासी कांग्रेस सोनभद्र के जिलाध्यक्ष एडवोकेट संतोष सिंह गोंड ने हाथीनाला पर किया।अभिनंदन करने वालों में संजीव गोंड, अशोक गोंड, राजकुमार गोंड, श्याम आसरे, बृजेश कुमार,विप्लव चंद्र ,सुभाष साह, चंद्र भुषण, रामचन्द्र, मुन्ना लाल, पारसनाथ, जितेन्द्र,आलोक, दिनेश, राम राज सिंह गोंड, देवेंद्र खरवार, आदि लोग उपस्थित रहे।
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें