Top News

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनो ने SP कार्यालय किया प्रदर्शन पति-सास की गिरफ्तारी की मांग गाजीपुर काशीदीप विजन । सुहवल थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में 26 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई 21 वर्षीय नवविवाहिता पूनम देवी के मामले ने जिले में सनसनी मचा दी है। सोमवार को परिजन न्याय की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और आरोपी पति ऋतिक बिंद व सास की गिरफ्तारी की सख्त मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।मृतका के भाई मनीष बिंद और अन्य परिजनों ने पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा को प्रार्थना पत्र सौंपा। परिजनों का आरोप है कि पूनम देवी के साथ ससुराल में दहेज के लिए मारपीट की गई और उनकी हत्या की गई। पुलिस अधीक्षक ने विधि सम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया।जानकारी के मुताबिक, 26 सितंबर की सुबह पूनम देवी अपने ससुराल में बिस्तर पर मृत मिली थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन शुरू की। परिजनों का कहना है कि पूनम अपनी तीन बहनों और एक भाई में सबसे छोटी थीं और उसकी शादी आठ महीने पहले हुई थी।पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक राज नारायण ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया। इसके बाद शव का विसरा परीक्षण के लिए वाराणसी भेजा गया है। पुलिस रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है, जो मौत के सही कारण का खुलासा करेगी। महताब आलम की रिपोर्ट गाज़ीपुर

Post a Comment

और नया पुराने