बनी राज्य कुश्ती चैंपियन**आगरा में 4 से 6 अक्टूबर तक हुई सब जूनियर बालक राज्य कुश्ती प्रतियोगिता में वाराणस काशीदीप विजन- मंडल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य सहित कुल 16 पदक जीतकर 360 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता।**आगरा टीम 200 अंकों के साथ उपविजेता रही।**फ्रीस्टाइल में किशन पाल, जीत यादव, बलराम यादव, चंदन यादव, सौरभ यादव ने स्वर्ण जीते, जबकि ग्रीको-रोमन में अजय वीर यादव, अभिनंदन यादव, अवधेश यादव, आदर्श यादव व अनुकल्प यादव ने सोना हासिल किया।**इस उपलब्धि पर भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ‘बबलू’ व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमल सिंह ने सभी पहलवानों को बधाई दी। नवीन सिंह की रिपोर्ट वाराणसी
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें