Top News

वाराणसी काशी दीप विजन -काशी विद्यापीठ : अंग्रेजी विभाग की पहली महिला प्रोफेसर बनीं डॉ. निशा सिंह वाराणसी। अंग्रेजी एवं अन्य विदेशी भाषा विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में डॉ. निशा सिंह विभाग की पहली महिला प्रोफेसर बनीं। डॉ. निशा सिंह को वर्तमान में काशी विद्यापीठ में अंग्रेजी विभाग की प्रथम महिला विभागाध्यक्ष होने का भी गौरव प्राप्त है। बता दें कि डॉ. निशा सिंह चंदौली जिला के चहानिया ब्लॉक के रामगढ़ निवासी स्वतंत्रता सेनानी शिक्षाविद व पूर्व विधायक स्व. बाबू लोक‌नाथ सिंह की पौत्रवधु एवं बाकलाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक प्रबंधक धनजंय सिंह के बड़े‌ भाई स्व. राणा प्रताप सिंह की पुत्रवधू तथा चन्दौली में कार्यरत शिक्षक नेता मनोज सिंह की धर्मपत्नी हैं। इस अवसर पर विभाग एवं विश्वविद्यालय परिवार सहित धनजय सिंह, प्रभुनारायण सिंह लल्ला, अजीत कु. सिंह, विजय प्रभुनाथ पाण्डेय, मुलायम यादव, रामकृपाल सिंह, विजय पाण्डेय (मुन्ना), सुधीन्द्र पाण्डेय, अमृत प्रकाश सिंह, अनुपम सिंह, पंकज सिंह, रामकृपाल सिंह, नन्द्रगुप्ता, अनिल सिंह आदि ने बधाई दी। कार्यालय प्रतिनिधि की रिपोर्ट वाराणसी

Post a Comment

और नया पुराने