Top News

वाराणसी काशीदीप विजन - यूपी कालेज में " विश्व मानसिक दिवस " पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन वाराणसी-- उदय प्रताप स्वायत्तशासी महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में " विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस " के अवसर पर शुक्रवार को एक छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा राजर्षि जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कराया गया।इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार सिंह ने संगोष्ठी का शुभारम्भ करते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य समग्र स्वास्थ्य का अभिन्न अंग है। वर्तमान समय में युवाओं में मानसिक सशक्तिकरण की आवश्यकता अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और समाज में सकारात्मक सोच फैलाने का संदेश दिया। मनोविज्ञान की छात्रा कोमल श्रीवास्तव समेत कई छात्राओं ने मानसिक स्वास्थ्य पर अपने अपने विचार व्यक्त किए।इस कार्यक्रम में मनोविज्ञान वर्ग से कोमल श्रीवास्तव, काजल सिंह, संध्या विश्वकर्मा, आनंदी गुप्ता, सिद्धांत सिंह एवं शुभम मिश्रा तथा बीए पंचम सेमेस्टर से उभय दुबे, श्रेया सिंह और संध्या कुमारी ने मानसिक स्वास्थ्य पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। एमए मनोविज्ञान के दो विद्यार्थियों रितेश कुमार तथा सरस्वती मिश्रा ने मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता पोस्टर प्रदर्शित किया। इस कार्यक्रम का संचालन एमएससी की छात्रा कोमल श्रीवास्तव ने तथा कार्यक्रम का संयोजन एवं धन्यवाद ज्ञापित डॉ मीनाक्षी सिंह सहायक प्राध्यापिका मनोविज्ञान द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद देते हुए कहा इस प्रकार के आयोजन छात्रों में संवाद, संवेदनशीलता और आत्म अभिव्यक्ति की क्षमता को बढ़ाते हैं। उन्होंने इस प्रकार के शैक्षणिक एवं जागरूकता कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करते रहने की आवश्यकता पर बल दिया संगोष्ठी में हिस्सा लेने वाले छात्र व छात्राएं, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता

Post a Comment

और नया पुराने