वैभव श्रीवास्तव को मिला वाच मि "watch me " के लिए वर्ष का सर्वश्रेष्ठ उपभोक्ता डिवाइस का अवार्डयशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 में वाराणसी से सन्त जोसफ, सन्त जोन्स , आई आई टी खड़गपुर "IIT Kharagpur "और नार्थ कारोलिना यू एस ए "USA "के स्नातक वैभव श्रीवास्तव की स्टार्टअप वाच मि "WachMe "को वर्ष की "सर्वोत्तम उपभोक्ता कनेक्टिविटी डिवाइस" का अवार्ड केंद्रीय संचार राज्य मंत्री श्री पेम्मसनी चन्द्र शेखर द्वारा दिया गया । वाच मि बच्चो की सुरक्षा के लिए स्वदेशी उत्पाद है , इसके उत्कृष्ट ए आई एवम अन्य फीचर्स इसे बच्चों के लिए घर के एवम स्कूल के लिए भी एकदम अनुकूल बनाते हैं । स्वदेशी ओ एस "OS" के साथ वाच मि का सेना के लिए भी ट्रायल चल रहा है ।इस उपलब्धि हेतु राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार सदस्य डॉ शिप्रा धर ,प्राचार्य प्रोफ़ेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय सचिव सम्पूर्णानन्द नंदपाण्डेय ,सतीश चंद श्रीवास्तव ,सुरेश चंद श्रीवास्तव,दिनेश चंद श्रीवास्तव इत्यादि लोगों ने अपनी शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें