Top News

वाराणसी काशी दीप विजन,भारत विकास परिषद सृजन शाखा ने नवरात्रि डांडिया उत्सव में दिया सेवा और सम्मान का संदेशवाराणसी।भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा नवरात्रि के अवसर पर ऋषभ वैदिक योगा सेंटर में डांडिया उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शशि श्रीवास्तव ने की, जबकि संरक्षक ज्ञानेन्द्र बहादुर पूरे आयोजन में मार्गदर्शक बने रहे।सेवा और सहयोग की भावना को आगे बढ़ाते हुए सृजन शाखा ने इस बार एक विशेष पहल की। समाज की एक जरूरतमंद कुम्हारिन, जिसे उसके बेटों ने घर से निकाल दिया था, के लिए उत्सव स्थल पर दिया का स्टॉल लगवाया गया। इस कदम से न केवल उसे आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला बल्कि उसकी आजीविका भी सुनिश्चित हुई।कार्यक्रम में “प्लास्टिक छोड़ो, मैं हूं ना” संदेश के तहत सभी को कपड़े के झोले वितरित किए गए। पर्यावरण संरक्षण और स्वावलंबन का यह संदेश उपस्थित लोगों को खूब भाया।सृजन शाखा की नौ देवी स्वरूपा महिला सदस्याओं – आकांक्षा सिन्हा, रंजना चौबे, संध्या गुप्ता, मोना खन्ना और कुमकुम श्रीवास्तव – को “शक्ति नारी सम्मान” से सम्मानित किया गया। ये सभी महिलाएं गृहिणी होने के साथ-साथ सामाजिक और व्यावसायिक जिम्मेदारियां भी निभा रही हैं।इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष अपर्णा सिंह, श्री अजीत मल्होत्रा (महासचिव), श्री प्रमोद कुमार दुबे (प्रांतीय सचिव) और विष्णु सेठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।यह आयोजन न केवल महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का संदेश देता है बल्कि समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की मिसाल भी पेश करता है। नवीन सिंह की रिपोर्ट वाराणसी

Post a Comment

और नया पुराने