वाराणसी काशी दीप विजन -- जिला पंचायत अध्यक्ष ने किसानों को नि:शुल्क बीज मिनी किट किया वितरण वाराणसी -- विकासखण्ड काशी विद्यापीठ के राजकीय बीज गोदाम चांदपुर कलेक्ट्री फार्म के सभागार में शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या के द्वारा ई-लॉटरी के माध्यम से चयनित किसान भाइयों को चना,मटर,मसूर आदि के बीज मिनी किट का वितरण किया गया। जिसमें 90 किसानों को सरसों,17 किसानों को चना,20 किसानों को मटर एवं तीन किसानों को मसूर का बीज मिनीकिट वितरित किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूनम मौर्या ने कहा कि दलहनी एवं तिलहनी फसलों का बाजार मूल्य गेहूं की अपेक्षा ज्यादा रहता है। इसलिए किसान भाई अपनी फसल चक्र में उक्त फसलों को अवश्य उगायें। इन फसलों में लागत भी कम आती है। इस प्रकार कम लागत में अधिक आय प्राप्त करते हुए अपनी आय किसान भाई दोगुनी कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल के द्वारा आराजी लाइन विकासखंड के राजकीय बीज गोदाम जन्सा पर 194 किसानों को तथा विकासखंड सेवापुरी के राजकीय बीज गोदाम पर जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र पटेल जी के द्वारा 177 किसानों को सरसों, चना, मटर एवं मसूर का बीज मिनीकिट निशुल्क वितरित किया गया। डॉक्टर सुनील पटेल ने किसान भाइयों से अपील किया कि किसानो की आय दोगुनी करने तथा उत्पादकता बढ़ाए जाने हेतु ही सरकार के द्वारा समय से किसान भाइयों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। किसान भाइयों से अपील है कि अपने फसलों की बुवाई समय से करें। जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र पटेल ने किसानों से अपील किया कि किसान भाई कृषि विभाग से जुड़कर योजनाओं का लाभ अवश्य लें।उप कृषि निदेशक अमित जायसवाल ने कहा कि रवि की मुख्य फसल सरसों, चना, मटर एवं गेहूं का बीज जनपद के सभी राजकीय बीज गोदामों पर 50 फ़ीसदी अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। किसान भाई समय से खेत की तैयारी करते हुए गुणवत्तायुक्त बीज अपने विकासखंड के राजकीय बीज गोदाम से प्राप्त कर अपनी फसलों की बुवाई करते हुए सरकार के द्वारा दी गई अनुदान का लाभ उठाएं। इस अवसर पर काशी विद्यापीठ में जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह, संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी निरुपमा सिंह, सेवापुरी में भूमि संरक्षण अधिकारी डा. अशोक यादव, आराजीलाइन में जिला कृषि रक्षा अधिकारी बृजेश विश्वकर्मा संबंधित स्टोर इंचार्ज, कृषि विभाग के अन्य कर्मचारी तथा सैकड़ो की संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे।फोटो -05-बीज मिनीकिट वितरित करती पूनम मौर्या, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें