Top News

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव नेता जी की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। जमानियां। काशी दीप विजन, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संस्थापक उनके सिद्धांतों और प्रयासों को नमन करते हुए। कहा कि धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव समाजवाद के प्रेरणापुंज थे। तथा मजदूर, दलित, शोषित वर्ग की मुखर आवाज के साथ ही कुशल राजनीतिज्ञ थे। जिनके विचारों का प्रकाशपुंज सदैव ही हम सभी को आलोकित कर उर्जान्वित करता रहेगा । वही अपने संबोधन में जमानियां विधानसभा प्रभारी श्रीराम यादव ने कहा कि नेता जी सर्व समाज के नेता थे। विरोधी पार्टी वाले भी नेता जी को अपना आदर्श मानते थे। हम सबकी मांग है कि नेता जी को भारत रतन से सम्मानित किया जाय। उक्त मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, ब्लाक अध्यक्ष अशोक सिंह, रजनीश यादव, बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव शशिकांत भारती, प्रदेश सचिव युवजन सभा विजय यादव, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव अजय यादव, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रजनीकांत यादव,जोनल प्रभारी काशीनाथ यादव, कृष्णानंद यादव, विधानसभा अध्यक्ष लोहिया वाहिनी कमलेश राम, मेराज खां, धनंजय गौतम, अनिल पाण्डे, रामाश्रय यादव, रिषु यादव, राजन श्रीवास्तव, शिवबचन यादव, दीपक यादव, उमेश यादव, महेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष इमरान खां सद्दाम ने किया सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया

Post a Comment

और नया पुराने