*बिहार चुनाव काशी दीप विजन - 2025 : 7.43 करोड़ मतदाता लोकतंत्र के पर्व के लिए तैयार**मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने दिए विस्तृत आंकड़े**पटना, 6 अक्टूबर ब्यूरो नवीन प्रकाश सिंह।*बिहार में लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव — विधानसभा चुनाव 2025 — अब और निकट आ गया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल 7.43 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1,725 ट्रांसजेंडर मतदाता मतदाता सूची में शामिल हैं। इसके अलावा 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता तथा 4.04 लाख ऐसे वरिष्ठ नागरिक हैं जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है।चौंकाने वाली और प्रेरणादायक बात यह है कि बिहार में 14 हजार से अधिक शतायु मतदाता — यानी 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक — भी लोकतंत्र की इस प्रक्रिया में भाग लेंगे।युवाओं की भागीदारी भी उल्लेखनीय है। आंकड़ों के अनुसार 1.63 करोड़ युवा मतदाता (20 से 29 वर्ष) के आयु वर्ग में हैं, जबकि 14.01 लाख मतदाता पहली बार (18-19 वर्ष आयु वर्ग) वोट डालेंगे। वहीं, 1.63 लाख सर्विस वोटर्स भी चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि ये सभी आंकड़े 30 सितंबर 2025 तक के हैं और आयोग पारदर्शी, निष्पक्ष और समावेशी मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।बिहार के मतदाता एक बार फिर लोकतंत्र की दिशा तय करने को तैयार हैं — और इस बार संख्या में, भागीदारी में और उत्साह में, दोनों ही स्तर पर, चुनाव ऐतिहासिक होने की उम्मीद है।
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें