Top News

स्वदेशी हो दीपावली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथकहा— आत्मनिर्भर भारत और सशक्त उत्तर प्रदेश की दिशा में सामूहिक संकल्प है स्वदेशी का भावगोरखपुर ब्यूरो:नवीन प्रकाश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों की तैयारियों और प्रदेश की कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष दीपावली “स्वदेशी की भावना” के साथ मनाई जाए। हर वर्ग का परिवार जब पर्व पर खरीदारी करे तो वह स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दे। “स्वदेशी हो दीपावली” केवल नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत और सशक्त उत्तर प्रदेश की दिशा में सामूहिक संकल्प है।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि —वरिष्ठ अधिकारी व जिला प्रशासन के पदाधिकारी धरातल पर उतरें।खुफिया तंत्र को सक्रिय और पुलिस बल को अलर्ट मोड में रखा जाए।अराजक तत्वों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाए।अयोध्या दीपोत्सव और काशी देव दीपावली की व्यवस्थाएं सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहें।खाद्य सामग्रियों (दूध, खोआ, मिठाई, पनीर आदि) में किसी भी प्रकार की मिलावट न हो।12 अक्तूबर को लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पारदर्शिता और निष्पक्षता सर्वोच्च प्राथमिकता हो।सोशल मीडिया पर जातीय या धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।जुम्मे की नमाज के बाद विशेष सतर्कता बरती जाए।माताओं और बहनों की सुरक्षा एवं गरिमा सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखी जाए।10 अक्टूबर से हर जनपद में “स्वदेशी मेले” आयोजित किए जाएं, जिससे लोग स्वदेशी उत्पाद खरीदने के लिए प्रेरित हों।पर्वों से पहले सफाई का विशेष अभियान, जलभराव और गंदगी से मुक्ति, तथा निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।पटाखों की दुकानें आबादी से दूर, फायर टेंडर की पर्याप्त व्यवस्था और हानिकारक पटाखों पर रोक लगाई जाए।लक्ष्मी प्रतिमा का विसर्जन तालाबों में कराया जाए ताकि नदियों की स्वच्छता बनी रहे।नगरों में स्पाइरल लाइटें और सजावट कर उत्सव का वातावरण भव्य बनाया जाए।धार्मिक स्थलों पर यातायात व्यवस्था सुचारू रहे और श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या और काशी के दीपोत्सव अब उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान और वैश्विक छवि बन चुके हैं। जब घाटों पर दीप जगमगाते हैं, तो वह न केवल श्रद्धा का प्रतीक है बल्कि उत्तर प्रदेश की गौरवशाली परंपरा का भी परिचायक है।योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज शांति, सुरक्षा और विकास की धुरी पर खड़ा है। प्रशासन और पुलिस यह सुनिश्चित करें कि हर नागरिक उल्लास, निर्भयता और सुरक्षित वातावरण में अपने पर्व मना सके— यही उत्तर प्रदेश की नई छवि और आत्मा है।

Post a Comment

और नया पुराने