वाराणसी काशी दीप विजन -- मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत गोमती जोन पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान वाराणसी -- शासन की मंशा के अनुरूप पूरे उत्तर प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5.0( द्वितीय चरण) अभियान के अन्तर्गत 02.10. 2025 से 11.10.2025 तक गोमती जोन पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान रविवार को गोमती जोन के सभी स्थानों की एंटी रोमियो टीम एवं मिशन शक्ति टीम अपने-अपने थाना क्षेत्रों की स्कूलों कॉलेजों गांवों एवं कस्बों सतत भ्रमण कर नारी सुरक्षा,नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के प्रति महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक कर रही हैं। जागरूकता अभियान के दौरान टीमों द्वारा प्रतिभागियों को निम्नलिखित महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों- वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, आपातकालीन सेवा 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 व जनपद के प्रमुख अधिकारियों की सीयूजी नंबर आदि की जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ड्रोन उड़ाने से संबंधित अफवाहों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया तथा ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी होने पर तुरंत निकटतम पुलिस चौकी या थानो को सूचित करने हेतु प्रेरित किया गया। प्रतिभागियों को साइबर अपराध से बचाव, महिलाओं से संबंधित प्रचलित कानूनो तथा सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई, महिलाओं को जागरूक करती थानों की पुलिस टीम, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें