Top News

वीरांगना महारानी दुर्गावती की जयंती - अखिल भारतीय गोंड आदिवासी सभा द्वारा बड़े धूमधाम के साथ गोंड धर्मशाला लल्लापुरा संपन्न वाराणसी काशी दीप विजन,अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ द्वारा गोंड धर्मशाला लल्लापुर वाराणसी महारानी दुर्गावती का जयंती दिवस मनाया गया इस अवसर पर काफी संख्या में गोंड समाज उपस्थित रहे l कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रतिभा गोंड और कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षिका बीणा गोंड द्वारा किया गया l तथा आदिवासी संघ के नवनियुक्त प्रदेश मंत्री श्री राजेंद्र प्रसाद का स्वागत अंग वस्त्र एवं पुष्प हार से किया गया l इसी कड़ी में नव युक्त मंत्री मंत्री जी का स्वागत एक साथ मिलकर समस्त आदिवासी समाज ने वीरांगना महारानी दुर्गावती का मोमोंटो देकर के स्वागत किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्ष अध्यापक बीणा गोंड द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत अंग वस्त्र और पुष्पहार से किया और सभी आदिवासी समाज द्वारा मुख्य अतीत को मूवमेंट को देकर के स्वागत किया गयाl नव नियुक्त प्रदेश मंत्री श्री राजेंद्र प्रसाद द्वारा अपने उद्बोधन में बताया कि हमारा आदिवासी समाज आज का जो उत्पीड़न व शोषण हो रहा है इसका मुख्य कारण राजनीति और कूट नीति है l इसलिए गोंड आदिवासी समाज को बहुत ही सतर्क रहने की आवश्यकता हैl राजस्व कर्मियों द्वारा जाति प्रमाण पत्र जारी करने में जो हीला हवाली कर रहे हैं आना आवश्यक कागजात मांग रहे हैं वह समय-समय पर जारी शासन आदेश के विरुद्ध है इसके लिए हम आदिवासी समाज को संघर्ष की राह पर चलने के लिए मजबूर कर रहे हैंl यदि इसी प्रकार से आदिवासी समाज के प्रति राजस्व कर्मियों द्वारा शोषण होता रहा तो आदिवासी समाज इसके विरुद्ध संघर्षरत होने के लिए बाध्य होगा l कार्यक्रम प्रमुख द्वारा आदिवासी समाज को संबोधितकरते हुए शिक्षा पर प्रकाश डाला l कार्यक्रम की अध्यक्षता बीणा गोंड द्वारा अपने संबोधन में शिक्षा पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम की समापन की घोषणा किया गया ll कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे आदिवासी संघ के जिला अध्यक्ष श्री मनोज गोंड जी श्री सूर्यकुमार गोड एडवोकेट राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य, श्री सोमनाथ गोंड जी राष्ट्रीय कार्य करणी सदस्य श्री श्याम आशरे गोंड जी श्री राजकुमार गोड एडवोकेट श्री सुरेश कुमार गोंड श्री गोपाल प्रसाद गोंड श्री प्रमोद गोंड श्री राजकुमार गोंड राजू संध्या गोंड श्री सूरज गोंड श्री सुनील गोंड श्री संजय गोड जी, दिनेश गोंड की रिपोर्ट वाराणसी

Post a Comment

और नया पुराने