Top News

सरकारी समितियों पर खाद उपलब्ध नहीं होने से किसान हुए परेशान।जमानियां। समितियों पर खाद नहीं मिलने की सूचना पर उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया द्वारा सहकारी समिति हेतिमपुर का निरीक्षण किया गया। बताया जाता है। कि फसल की बोआई के लिए या फसल की अधिक मात्रा में पैदवार के लिए किसानों खाद के लिए समय समय पर सरकारी समितियों का चक्कर लगाने के मजबूर हो रहे है। लेकिन किसानों की समस्याओं का समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने से क्षेत्रीय किसान परेशान हो चुके है। दुकानों से खरीदने पर अधिक कीमत चुकाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन मामले की जांच करने के लिए संबंधित अधिकारी मूक दर्शक बनकर तमाशा देखते रहते है। किसानों को यूरिया 280 से लेकर 300 रुपया तक देना पड़ता है। और दुकानों पर डाई 1600 रुपया और समितियों पर 1400 रुपया देना पड़ता है। धर्मराज सिंह कुशवाहा, अजय कुमार राय, फौजदार यादव, विजय कुमार यादव, अनिल यादव सहित आदि किसानों का कहना रहा कि यूरिया 266.50 रुपये प्रति बैग मिलने वाली खाद 280 रुपये में बांटी जा रही है। बारिश के बाद गन्ने में डालने के लिए यूरिया की मांग बढ़ी है। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने बताया कि साधन सहकारी समितियों का निरीक्षण किया गया। कुछ समिति पर किसानों को खाद का वितरण किया जा रहा है। शेष अन्य समितियों के माध्यम से बहुत जल्द किसानों को खाद का वितरण के लिए कार्यवाही की गई है। फोटोबहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति नरियांव बंद मिला। जिसकी निरीक्षण करती उपजिलाधिकारी, सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया

Post a Comment

और नया पुराने