Top News

वाराणसी। ब्यूरो नवीन प्रकाश प्रकाश सिंह। ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 26 सदस्यों को साइबर सेल पुलिस ने किया।इनवेस्टमेंट व शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर चलाये जा रहे फर्जी कॉल सेंटर को सीज कर इंटर स्टेट गैंग के 26 सदस्यों को वाराणसी साइबर सेल, साइबर सेल थाना लक्सा व थाना सिगरा की संयुक्त टीम के द्वारा किया गया गिरफ्तार।वाराणसी में म्यूल एकाउंट्स/फर्जी सिम बेचने वालों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत वाराणसी साइबर सेल टीम, साइबर सेल थाना लक्सा व थाना सिगरा द्वारा सिगरा चौराहे के पास एक बिल्डिंग में चलाये जा रहे फर्जी कॉल सेंटर को सीज किया गया व इनवेस्टमेंट व शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर इंटर स्टेट गैंग के 26 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।उक्त प्रकरण के दृष्टिगत मोहित अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी एवं राजेश कुमार सिंह संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन में तथा सरवणन टी. पुलिस उपायुक्त अपराध व श्रीमती नीतू का‌द्यान अपर पुलिस उपायुक्त अपराध/साइबर कमिश्ररेट वाराणसी के पर्यवेक्षण में व विदुष सक्सेना सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम कमिश्ररेट वाराणसी व डॉ. ईशान सोनी सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज कमिश्ररेट वाराणसी के नेतृत्व मे उक्त घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी जिसमें फर्जी कॉल सेंटर को सीज कर इनवेस्टमेंट व शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर इंटर स्टेट गैंग के 26 अभियुक्तों को सिगरा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।इन अपराधियों द्वारा लोगों को कॉल करके उनको इन्वेस्टमेंट और शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का ऑफर दिया जाता था और उनसे इनवेस्ट कराकर उनके ही पैसों से भारी लाभ प्राप्त किया जाता था और उनको मार्केट मे लॉस दिखा कर उनसे ठगी कर ली जाती थी। मौके से 9 लैपटॉप कीमत लगभग 5 लाख, 1 टैबलेट कीमत लगभग 40 हजार,54 मोबाइल कीमत 19 लाख, 6 आधार कार्ड, एक डीएल,4 पैन कार्ड, 15 डेबिट व क्रेडिट कार्ड 13 पासबुक, 15 चेक बुक, 4 अदद बैंक लेटर मौके से प्राप्त हुआ। सभी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है। साभार।

Post a Comment

और नया पुराने