Top News

गाजीपुर भूमिहीनों को उजाड़े जाने और जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन गाजीपुर। भूमिहीनों को बेघर किए जाने, स्थानीय समस्याओं और जनहित के मुद्दों को लेकर बुधवार को कांग्रेस पार्टी ने सरजू पांडे पार्क में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश महासचिव फसाहत हुसैन बाबू, जिलाध्यक्ष सुनील राम, शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और आम नागरिक प्रदर्शन में शामिल हुए।धरने में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया, जिसमें कांग्रेस ने मांग की कि बरसात के मौसम में अंधऊ और बिराइच गांव के भूमिहीनों को उजाड़ना अमानवीय है। उन्हें तुरंत सरकारी आवास दिया जाए।साथ ही नन्दगंज चीनी मिल और बहादुरगंज कताई मिल को दोबारा शुरू करने की मांग उठाई गई ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले और पलायन रुके। प्रदेश सरकार की प्रस्तावित योजना के तहत पांच हजार स्कूलों को बंद करने के विरोध में कांग्रेस ने बच्चों के शिक्षा अधिकार की रक्षा की बात कही।फसाहत हुसैन बाबू ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार गरीबों, भूमिहीनों और छात्रों के साथ अन्याय कर रही है। कांग्रेस जनता के हक में सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।धरना शांतिपूर्ण रहा और अंत में प्रशासन को मांग पत्र सौंपकर समाप्त किया गया। इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य रविकांत राय, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, डॉ. मारकंडे सिंह, बटुक नारायण मिश्र, अजय श्रीवास्तव सहित अनेक नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे! महताब आलम कि रिपोर्ट गाज़ीपुर

Post a Comment

और नया पुराने