Top News

गाजीपुर नगर पालिका वार्ड नं. 01 का निरीक्षण, गंदगी पर एसडीएम ने जताई नाराज़गी गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर गुरुवार को उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सदर मनोज पाठक ने नगर पालिका गाजीपुर के वार्ड नंबर 01 का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड में साफ-सफाई की व्यवस्था, कूड़ा उठान, नालियों की सफाई और जल निकासी की स्थिति को संतोषजनक न पाते हुए एसडीएम ने नाराज़गी जताई।उन्होंने मौके पर मौजूद सफाई निरीक्षक को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि वार्ड में जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था को सुधारा जाए और जल निकासी की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि वार्ड में प्रतिदिन कूड़ा उठान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।निरीक्षण के दौरान जगह-जगह नालियों में गंदगी और कूड़े के ढेर देखे गए, जिससे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। एसडीएम ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और साफ-सफाई के मामले में किसी भी स्तर पर शिथिलता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।इस निरीक्षण के दौरान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी डॉ. धीरेन्द्र कुमार राय सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। एसडीएम ने कहा कि नगर की स्वच्छता और नागरिकों की सुविधाएं सर्वोच्च प्राथमिकता हैं और इसमें किसी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। महताब आलम की रिपोर्ट गाज़ीपुर

Post a Comment

और नया पुराने