Top News

गाजीपुर काशीदीप विजन,CMO हुजूर : आखिर क्यों इस उप केंद्र पर ए एन एम लिखती है प्राइवेट मेडिकल स्टोर के पर्चे पर दवा ग़ाज़ीपुर। बीते पीछे महीने में नोनहरा थाना क्षेत्र कटवा मोड़ की एक महिला को प्रसव के लिए परिजन 22 तारीख की रात जिला महिला अस्पताल में लिए जहां महिला को देखने के बाद डॉक्टरों ने बताया ऑपरेशन के लिए फिर परिजनों ने गर्भवती महिला को रजदेपुर उप स्वास्थ केन्द्र पर ले गए जहां आशा यादव ए एन एम ने महिला का नार्मल प्रसव 4:50 मिनट पर कराया था जिससे एक बच्ची हुई। डिलेवरी के बाद मौजूद ए एन एम और महिला कर्मचारियों ने मरीज के परिजन से 4500 सौ रुपए डिलेवरी के नाम लिए। वहीं परिजनों ने बताया कि डिलेवरी के दौरान ए एन एम यादव मेडिकल आलम पट्टी के पैड पर दवा लिखकर मंगवाया। जो कि 1200 सौ रुपए की दवा डिलेवरी में बाहर से आया। भोर में डिलेवरी होने के बाद सुबह 7 :30 मिनट पर मेरे मरीज को डिस्चार्ज करके कमीशन की दवा लिखी जिसको मरीज के परिजन पास के कई मेडिकल पर गए लेने के लिए तो पता चला कि यह सब दवा कमीशन की लिखी है जो कहा कि यह सारी दवा यादव मेडिकल पर मिलेगी जिससे ए एन एम का बनता है कमीशन।आपको बतादे की इस उप स्वास्थ्य केन्द्र पर 2 से 3 प्राइवेट महिलाएं से कराती है काम। वहीं जब इस मामले को लेकर जब मौके पर पहुंची मीडिया टीम तब पता चला कि मैडम लंच कर रही है। जब मिडिया उप स्वास्थ्य केन्द्र कैम्पस व लेबर रूम में दर्द से कहर रही महिए Ac में आराम फरमाती मैडम। प्रसव के लिए आई गर्भवती महिलाओं का मौजूद प्राइवेट दाई देख भाल करती नजर आई। जब इस मामले को लेकर मिडिया ने ड्यूटी पर तैनात ए एन एम आशा यादव से सवाल किया तो मैडम ने बताया कि इस उपकद्र पर डिलीवरी के ग्लव्स और दवाएं तक नहीं है मौजूद। अपने पैसे से टेबल तक लगवाएं है इस उप केन्द्र पर स्वास्थ विभाग ने कुछ नहीं किया। महताब आलम की रिपोर्ट गाज़ीपुर

Post a Comment

और नया पुराने