गाजीपुर पाक्सो एक्ट का आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारगाजीपुर। थाना नगसर हाल्ट पुलिस ने शुक्रवार को पाक्सो एक्ट और बीएनएस की गंभीर धाराओं में वांछित दयाशंकर उर्फ खिचडू को उसके गांव दशवन्तपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर मुकदमा संख्या 16/2025 के तहत धारा 74, 352, 351(3), 331(6) बीएनएस व 9/10 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज था। पुलिस टीम ने दबिश देकर उसे पकड़ते हुए आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक रामबालक व उनकी हमराह टीम शामिल रही।
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें