Top News

वाराणसी काशीदीप विजन गांधी-शास्त्री जयंती पर वॉक रेस का आयोजन, विजेताओं को किया गया सम्मानित ब्यूरो: नवीन सिंह।वाराणसी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय वाराणसी मण्डल की ओर से डा. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा में वॉक रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का हिस्सा रही।इस वॉक रेस में बालक वर्ग के लिए 5 किमी और बालिका वर्ग के लिए 3 किमी दूरी तय की गई, जिसमें बालक वर्ग से 120 और बालिका वर्ग से 55 खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रीय खिलाड़ी (खो-खो) और पूर्व पार्षद श्री विनोद राजभर ने हरी झंडी दिखाकर किया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने किया। प्रतियोगिता उपरांत गांधी और शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।बालक वर्ग में संदीप पाल ने प्रथम स्थान, वहीं बालिका वर्ग में काजल वर्मा प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक शम्सी रजा, उप क्रीड़ाधिकारी इरशाद अहमद,कनाईचन्द्र तलापात्र, चन्द्रभान यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।अंत में डा. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा और डा. भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर के अधिकारियों, कर्मचारियों व खिलाड़ियों ने परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई कार्य भी किया।विजेताओं की सूची :बालक वर्ग –1. संदीप पाल (प्रथम)2. विनीत सिंह पटेल (द्वितीय)3. रिशभ कन्नौजिया (तृतीय)4. महंत भारद्वाज (चतुर्थ)5. अर्पित यादव (पंचम)6. अजीत यादव (षष्ठम)बालिका वर्ग –1. काजल वर्मा (प्रथम)2. वंदना यादव (द्वितीय)3. प्रीति (तृतीय)4. निष्ठा वर्मा (चतुर्थ)5. नैन्सी बिन्द (पंचम)6. काया कुमारी (षष्ठम), नवीन प्रकाश सिंह की रिपोर्ट वाराणसी

Post a Comment

और नया पुराने