Home
Contact Us
About
Responsive Advertisement
Home
Features
_Multi DropDown
__DropDown 1
__DropDown 2
__DropDown 3
_Shortcodes
_Sitemap
_Error Page
Mega
Mega Tabs
Documentation
_Web
_Video
Download This Template
Top News
सीएमओ को भी नहीं दिख रहा,प्राथमिक स्वास्थ्य जमानियां में कार्यरत चिकित्सकों की उदासीनता। जमानियां। नगर कस्बा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में चिकित्सक अमित चौरसिया द्वारा मरीजों का इलाज तो किया गया। लेकिन केंद्र प्रभारी चिकित्सक प्रत्येक मुख्यमंत्री आरोग्य मेला से बराबर अनुपस्थित रहते आ रहे है। इसके बाद भी मुख्यचिकित्साधिकारी के द्वारा लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ नहीं कर पा रहे है। मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे आरोग्य मेला को मजाक बना दिया गया है। जब से केंद्र प्रभारी गुलाब शंकर पटेल को कार्यभार दिया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मरीज मुंह मोड़ने लगे है। शासन की मंशा है। की मरीजों का सहित ढंग से उपचार, दवा, जांच सरकारी अस्पताल में डाक्टरों द्वारा समुचित ढंग से किया जाता रहे। परन्तु केंद्र प्रभारी चिकित्सक गुलाब शंकर पटेल शासन के नियमों की धज्जियां उठा रहे है। बताया जाता है। की एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भले ही अपने अधिकारियों को समय-समय पर दिशा निर्देश देते रहते हैं। लेकिन जिले में बैठे विभागीय उच्चाधिकारी उनकी साख पर बट्टा लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। और धृतराष्ट्र की भूमिका में नजर आ रहे हैं। तभी तो सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा बेखौफ होकर केंद्र से बराबर अनुपस्थित रहते है। जबकि ऐसे मुख्यचिकित्साधिकारी लापरवाह डाक्टरों की जांच कर कारवाई करनी चाहिए।जिससे स्वास्थ्य मंत्री के मंसूबों पर पानी फेर रहे जिम्मेदारों को सबक मिल सके। जबकि शासन द्वारा सरकारी अस्पतालों में प्रतिमाह लाखों रुपये की दवाओं की आपूर्ति की जा रही है। और उसी दवाओं को परिसर स्थित खंडहर में फेक दिया जाता है। जिसका जीता जगता प्रमाण मिला है। की दवाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित एक खंडहर में फेक मिला। बावजूद इसके तीमारदारों व मरीजों को बाहर से महंगी दवाओं की खरीददारी करनी पड़ रही है। मरीजों को बाहरी दवाएं लिखने से चिकित्सक परहेज नहीं कर रहे हैं। जिससे मरीजों की जेब कट रही है। वहीं शासन की मंशा पर पानी फिर रहा है। विभाग के प्रशासनिक अफसर भी चिकित्सकों की कार्यशैली पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकारी के नगरध्यक्ष इजहार खान किसी व्यक्ति का इलाज करने पहुंचे। तो आरोग्य मेला से चिकित्सक व कर्मचारी कक्ष में ताला जड़ कर मौके से गायब रहे। इस संबंध में उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी की दुर्व्यवस्था व लापरवाही से दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इस संबंध में जब केंद्र प्रभारी गुलाब शंकर पटेल के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर जानने की कोशिश किया गया। तो उनकी मोबाइल रिसीव नहीं हुआ। फोटो
*27 जून से 7 जुलाई 2025 तक अमेरिका में वर्ल्ड पुलिस गेम्स का आयोजन किया जा रहा है।* जिसमें भारतीय पुलिस कुश्ती टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए बनारस की पूजा यादव ने इतिहास रचते हुए बनारस की पहली महिला पहलवान जो विश्व स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने का गौरव प्राप्त किया है। पूजा यादव लोहता भट्टी वाराणसी की रहने वाली है। सिगरा स्टेडियम में 2010 से कुश्ती की शुरुआत करने वाली महिला पहलवान पूजा अब तक तीन बार हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुकीं हैं। अनेकों बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुकीं हैं। आज पूजा यादव ने देश के साथ-साथ प्रदेश एवं अपने जिले का नाम रोशन किया।आज पूजा ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह "बबलू" के सोच एवं सपनों को साकार किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बनारस में कुश्ती शुरू करने के लिए बहुत परिश्रम किया था उन्होंने 2008 में सिगरा स्टेडियम में गोरख नाथ यादव के साथ बालिकाओं की कुश्ती शुरू कराई, उस समय काफी संघर्ष करना पड़ा तथा विभिन्न स्तर पर समस्याओं का निदान करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी जरूरतों को पुरा किया। जिसका परिणाम है कि आज बनारस की महिला कुश्ती अंतर्राष्ट्रीय पटल पर काशी का नाम रोशन कर रही हैं। पूजा यादव, मानसी यादव, फ्रीडम यादव, साधना यादव, आदि तमाम बनारस की महिला पहलवान राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर अपना परचम लहरा रही हैं। पहलवान पूजा यादव की इस उपलब्धि के लिए भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह "बबलू" उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष करण भूषण सिंह,उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव सुरेश चंद्र उपाध्याय,वाराणसी कुश्ती संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष राजीव सिंह "रानू" वाराणसी कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव राजकुमार मिश्रा व बनारस के पहलवानों एवं कुश्ती प्रेमियों ने पहलवान पूजा यादव को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी! पूजा यादव के घर पर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। साभार। संवाददाता नवीन प्रकाश सिंह।
रिपोर्ट महताब आलम गाज़ीपुर गाजीपुर जहां नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोशियेशन अंधउ ग्राम पंचायत भवन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित डॉक्टर टीम ने गांव वासियों का इलाज किया जिसमें काफी संख्या में बढ़-चढ़कर गांव वासियों ने आए हुए डॉक्टर को अपने स्वास्थ्य के बारे में बताया इसको लेकर के स्वास्थ्य संबंधित बेहतर सुविधा गांव वासियों को मिले करीब 100 की संख्या में मरीजों का आज इलाज किया गया जहां निशुल्क दवा वितरण भी किया गया मौजूद रहे डॉक्टर एके सिंह डॉक्टर कृतिका जायसवाल डॉक्टर कमलेश्वर राय डॉक्टर अल्तमस डॉक्टर एसी पांडे वहीं पर पैरामेडिकल के स्टाफ भी मौजूद रही रिंकू कुमारी रितिका अंशिका राकेश कुमार सकुशल समापन हुआ
*-गाजीपुर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर बवाल, मस्जिद के सामने चले लाठी-डंडे व पत्थर, एक घायल*- गाजीपुर काशीदीप विजन । शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में बुधवार देर शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान अचानक बवाल हो गया। आरोप है कि मस्जिद के सामने से जुलूस गुजरते समय कुछ स्थानीय युवकों ने तलवार, लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में एक श्रद्धालु के हाथ पर तलवार से चोट लग गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं ने जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई। बीच-बचाव में शिवमूर्ति जायसवाल, प्रेम जायसवाल, पप्पू मधेसिया और मदन बिन्द सुरक्षित बचे।नवयुवक दुर्गा पूजा समिति, महाराजगंज के अध्यक्ष अच्छे लाल गुप्ता ने इस संबंध में कोतवाली थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। शिकायत में किताबुद्दीन उर्फ सोल्जर, जामीर और आमिर पुत्र मुख्तार अहमद समेत कुछ महिलाओं पर भी ईंट-पत्थर फेंकने का आरोप लगाया गया है। समिति ने यह भी कहा कि इससे पहले भी धार्मिक आयोजनों में झंडा उखाड़ने जैसी घटनाएं हो चुकी हैं।सूचना मिलते ही सीओ सिटी और सदर कोतवाल दीनदयाल पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।एसपी सिटी ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद ने बताया कि, घटना की जानकारी मिली है मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। महताब आलम की रिपोर्ट गाज़ीपुर
भाजपाइयों ने झाड़ू लगाकर रामलीला मैदान में चलाया स्वच्छता अभियानजमानियां। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया एवं तहसीलदार राम नारायण वर्मा राजस्व कर्मियों तथा भाजपाइयों के साथ तहसील मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया। ठीक इसी तरह विकास खंड परिसर में सफाई कर्मियों द्वारा झाड़ू लगाकर आस पास की सफाई किया। बताया जा रहा है। की रविवार को साफ सफाई का अभियान चलाया गया। इसमें उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया के नेतृत्व में तहसीलदार और राजस्व कर्मी अपने हाथों में झाड़ू लेकर रामलीला मैदान परिसर की साफ सफाई किया। इस अभियान में भाजपाई भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोगों को स्वच्छ रहने के लिए अपने आस पास की साफ सफाई करना चाहिए। और लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि साफ सफाई से बीमारी नहीं फैलती इस लिए लोगों को जागरूक करने के लिए सप्ताह में एक बार जरूर अभियान चलाकर साफ सफाई करनी चाहिए। ज्योति चौरसिया ने बताया कि उसी की तहत रविवार को रामलीला मैदान में तथा उसके आस पास झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया गया। बता दें कि भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती 14 अप्रैल को है। लेकिन राज्य में जयंती से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन 13 अप्रैल रविवार से ही शुरू हो गया है। इसी क्रम में बरूईन ग्रामसभा स्थित आंबेडकर पार्क में संविधान निर्माता डा. भीम राव आंबेडकर जी के प्रतिमा और प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया और तहसीलदार रामनारायण वर्मा सुबह करीब 9.00 बजे पार्क में पहुंचकर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा भीम राव आंबेडकर की ही देन है। की आज सरकार के सभी योजनाओं का लाभ निचले पायदान के व्यक्ति को बिना भेदभाव के मिल रहा है। उपजिलाधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देश पर 13 और 14 तारीख को ये स्वच्छता अभियान और पुष्पांजलि का कार्यक्रम चलाया जाएगा। भारत रत्न डॉक्टर आंबेडकर ने सभी को एक सामान अधिकार दिलाने का काम किए। उक्त मौके पर एसडीएम ज्योति चौरसिया,तहसीलदार रामनारायण वर्मा ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया और उपस्थित लोगों को बताया कि स्वच्छता जीवन का दैनिक हिस्सा बना कर अपने अगल बगल के साथ साथ पूरे नगर और पूरे देश को आप स्वच्छ रख सकते हैं। फोटोउपजिलाधिकारी और तहसीलदार रामलीला मैदान में झाड़ू लगाकर सफाई करते।
गंगा नदी किनारे रोड निर्माण के लिए नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के द्वारा शासन को भेजा गया। प्रस्ताव लोगों में खुशी की लहर दौड़ी। जमानिया काशी दीप विजनां। कस्बा स्थित मोहल्ला चौधरी कंकड़ घाट से पक्का बलुआ घाट एवं उसके आगे तक गंगा नदी किनारे रोड के निर्माण के लिए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा। इसकी सूचना मिलते ही नगरवासियों सहित दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से स्नान के लिए आने वाले लोगों में खुशी की लहर दौड़ी। जिसको लेकर पालिका अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि नगर के विकास के साथ गंगा स्नान के लिए आने वाले लोगों को भरपूर सुविधा दिलाने के लिए तथा आवाजाही के लिए रोड का होना बहुत जरूरी हो रहा है। उसी को लेकर बजट और स्वीकृत के लिए शासन को भेजा गया है। प्रस्ताव, उन्होंने बताया कि कंकड़ घाट से लेकर पक्का बलुआ घाट एवं उसके आगे तक अगर रोड बनाने के लिए शासन को भेजा गया प्रस्ताव स्वीकृत हो गया। तो नगर कस्बा के लिए सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि गंगा नदी किनारे रोड बनवाने के लिए कटिबद्ध हो चुका है। शासन को भेजा गया प्रस्ताव स्वीकृत हो गया। तो भीषण गंदगी से भी निजाद मिलने शुरू हो जाएगा। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगर कस्बा बाजार को विकास कार्य से जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कंकड़ घाट से पक्का बलुआ घाट एवं उसके आगे तक रोड निर्माण के लिए संघर्ष जारी रहेगा। इसके साथ ही गुप्ता ने बताया किगंगा नदी को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए बराबर जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है। लोगों से अपील की जा रही है कि नदी को गंदा न करे। इसके बावजूद कुछ लोग मानने को तैयार ही नहीं है। विशेष अभियान के तहत गंगा किनारे फैली गंदगी को हटवाने के लिए व्यापक साफ सफाई कराया जा रहा है। ताकि स्नान घाट किनारे फैली गंदगी को साफ सफाई कराकर गंदगी से मुक्ति दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि पालिका और हमारी भी मंशा है कि गंगा साफ-सुथरी और निर्मल बनी रहे। इसके लिए गंदगी करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया
गाजीपुर ग्राम प्रधान ने लूटा सरकारी खजाना! बिना काम के उड़ाए लाखों, जांच की मांग तेजशिकायतकर्ताओ ने शपथ पत्र के साथ डीएम से किया शिकायत गाजीपुर। सैदपुर तहसील के देवकली विकास खंड अंतर्गत ग्राम महमूदपुर, पाली में ग्राम प्रधान लालसा गौतम व उनके पति संतोष कुमार पर बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ी और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत में कई विकास कार्य या तो हुए ही नहीं या अधूरे रह गए, फिर भी उनके नाम पर लाखों रुपये का भुगतान दर्शा कर सरकारी धनराशि का गबन किया गया।ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को शपथ पत्र के साथ सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से सुभाष यादव के खेत तक ह्युम पाइप बिछाने के कार्य में करीब 7 लाख रुपये का भुगतान किया गया, जबकि कार्य पूरा नहीं हुआ। इसी तरह हैंडपंप रिबोर, मरम्मत, आरसीसी बेंच निर्माण, स्ट्रीट लाइट, डस्टबिन आपूर्ति और इंटरलॉकिंग जैसी कई परियोजनाओं में भारी भ्रष्टाचार का आरोप है।शिकायतकर्ताओं धर्मेन्द्र कुमार व बिंदू कुमार ने उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई व गबन की गई धनराशि की वसूली की गुहार लगाई है।
बनारस में फिर दिनदहाड़े एक बेटी का गला काटा गया लड़की एमएससी की छात्रा थी।यह घटना मिर्जामुराद थानांतर्गत अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर पड़ने वाले विधान ढाबे में घटित हुई है। जानकारी मिली है कि यह लड़की सुबह 9 बजे के करीब अपने घर मेहंदीगंज से निकलीं थी, सायं करीब 4 बजे ढांबे के कर्मचारियों को कमरे में उसकी लाश मिली, कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि लड़की किसी लड़के के साथ आई थी वरुन पांडे की रिपोर्ट वाराणसी
*खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, घरों में घुसा पानी, तटवर्ती इलाकों में मचा हाहाकार...*👇🏽*वाराणसी:* गंगा का जलस्तर खतरे के बिंदु को पार कर चुका है। घाटों और सड़कों को डुबाते हुए पानी अब घरों में घुस गया है। इससे तटवर्ती इलाकों में हाहाकार मच गया है। लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर ठिकाना ले रहे हैं। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार की सुबह 8 बजे जलस्तर 71.56 मीटर रिकॉर्ड किया गया। तीन सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर में वृद्धि का क्रम जारी है। वाराणसी में गंगा में खतरे का बिंदु 71.26 मीटर है।देश के अन्य हिस्सों में लगातार बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। पिछले चार दिनों से पानी बढ़ रहा है। जलस्तर में वृद्धि की रफ्तार भी काफी तेज है। शनिवार को जलस्तर चेतावनी बिंदु और रात में खतरे के निशान को पार कर गया। गंगा का पानी घाटों को डुबाते और गलियों और सड़कों को पार करते हुए अब घरों में घुस गया है। ऐसे में लोग घरों के ऊपरी तलों पर अथवा सुरक्षित स्थानों पर ठिकाना लेने को विवश हैं। आवागमन के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।गंगा के जलस्तर में वृद्धि से वरूणा भी उफान पर है। नक्खी घाट समेत वरूणा किनारे के इलाके भी जलमग्न हो गए हैं। 5 हजार से अधिक परिवार बाढ़ से प्रभावित हैं। लोगों को घर छोड़कर पलायन करना पड़ा। वहीं जो लोग किसी तरह घर में रह रहे हैं, उन्हें भी बिजली-पानी के अभाव में तमाम तरह की दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ राहत शिविरों की स्थापना की गई है।आला अधिकारी लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों और बाढ़ राहत शिविरों का दौरा कर रहे हैं। एनडीआरएफ, जल पुलिस, बाढ़ पीएसी व प्रशासन की टीम लगातार निगरानी कर रही है। केंद्रीय जल आयोग के अनुमान के मुताबिक जलस्तर 72 मीटर के आंकड़े को पार कर सकता है। दो दिन बाद जलस्तर में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है
वाराणसी बी एच यू हैदराबाद गेट स्थित विवेक नगर कॉलोनी में लोगों के उत्तम खान पान की व्यवस्था के लिए " तत्वा कैफे" कैफे का उद्घाटन शुभारंभ, मुख्य अतिथि बी एच यू ज्वाइंट रजिस्ट्रार सुनीता चंद्र ने कैफे के प्रोपराइटर,आकाश एव विकाश के साथ फीता काटकर कैफे का किया उद्घाटन कैफे के प्रोपराइटर आकाश और विकाश ने संयुक्त रूप से बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय जहां पर लाखों की संख्या में छात्र पढ़ाई करने आते हैंऔर समय के अभाव उनको अच्छा भोजन नहीं मिल पाता है बाहर से आकर पढ़ाई करने वालों के लिए ज्यादा समस्या होती है इसी उद्देश्य से हमने बहुत ही कम पैसे में सर्वोत्तम भोजन उपलब्ध कराने के लिए तत्व कैफे का उद्घाटन किया है, जहां पर एक ही जगह में आपको इंडियन, कांटिनेंटल, चाइनीज फूड उपलब्ध होंगे, किट्टी पार्टी, बर्थडे सेलिब्रेशन एव फैमिली फंक्शन की सुविधा उपलब्ध है, सुंदर सुरक्षित, शुद्धता की उत्तम व्यवस्था दी गई है एक बार अवश्य पधार कर ग्रहण करें, दिनेश कुमार सिंह की रिपोर्ट वाराणसी
मुख्यपृष्ठ
kashideephindinewspaper
अक्टूबर 02, 2025
0
You Might Like
Post a Comment
और नया
पुराने
Responsive Advertisement
संपर्क फ़ॉर्म
एक टिप्पणी भेजें