Top News

*मानवाधिकारों के प्रति जागरूक होने संदेश दे गया राष्ट्रीय पत्रकार संघ मानव अधिकार फोरम का कैंप* सुल्तानपुर। जिले के ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान नीति आयोग द्वारा पंजीकृत संस्था राष्ट्रीय पत्रकार संघ मानव अधिकार फोरम द्वारा लगाया गया छः दिवसीय ह्युमन राइट्स कैंप लगातार चर्चा का विषय बना रहा। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी पी गुप्ता एड व जिला संयोजक गजानंद मोदनवाल एवं जिला महामंत्री रतन गुप्ता के संयोजन में लगाये गये ह्युमन राइट्स कैंप के माध्यम से समाज को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। कैंप में लगाये गये पोस्टर अधिकारों का सम्मान - सशक्त भारत का निर्माण, आवाज उठाइए - अधिकार बचाइए, पत्रकारिता का धर्म - मानवता की रक्षा, कलम से न्याय - समाज से संवाद, "मानवाधिकार केवल कानून का विषय नहीं है, बल्कि यह इंसानियत का आधार है" को पढ़ कर मेले में आयी आम जनता अपने मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक हुई। इस छः दिवसीय कैंप के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे तमाम समाजसेवियों, व्यापारियों, पत्रकारों, शिक्षकों, अधिवक्ताओं, राजनैतिक व्यक्तियों और प्रसिद्ध चार्टर एकाउंटेंटों को सम्मानित किया गया। कैंप के समापन के दिन राष्ट्रीय पत्रकार संघ मानव अधिकार फोरम के बैनर तले बस स्टैंड आजाद पार्क के सामने युवा जिला प्रभारी अरविन्द चौरसिया और युवा महामंत्री अमित गुप्ता के नेतृत्व में एक विशाल भंडारा आयोजित किया गया। इस दौरान कैंप आयोजित करने में तन मन धन से सहयोग करने वाले उन सभी पदाधिकारियों और सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष डी पी गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि कोई भी संगठन, की बुनियाद उसके कार्यकर्ता होते हैं। राष्ट्रीय पत्रकार संघ मानव अधिकार फोरम का सौभाग्य है कि इसके पास एक से बढ़कर एक कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ता हैं।

Post a Comment

और नया पुराने