Top News

1-- स्वतंत्रता दिवस पर बीएसएनएल ने शुरू किया 1/का फीडम प्लान--अनिल गुप्ता वाराणसी -- स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनल) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया बेहद आकर्षक और शानदार 1/का फीडम प्लान शुरू किया है। इस प्लान के तहत वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र व गाजीपुर के सभी बीएसएनएल उपभोक्ता सेवा केन्द्रों पर एक रुपए में नया बीएसएनल सिम दिया जा रहा है। इसके साथ ही एक ही रुपए में मौजूदा नंबर को बीएसएनल में पोर्ट कराने की सुविधा भी दी गयी है।नये कनेक्शन पर सिम मुफ्त दिया जा रहा है। उक्त बातें भारत संचार निगम लिमिटेड के प्रधान महाप्रबंधक अनिल गुप्ता ने बुधवार को सिगरा स्थित बीएसएनएल कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आम जनता तक मोबाइल व इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में बीएसएनएल की एक शानदार पहल है।इस प्लान में कोई भी ग्राहक मात्र 1/ देकर नया बीएसएनएल सिम एवं पहला रिचार्ज पा सकता है।इस प्लान में 2GB प्रति दिन डाटा, सौ एसएमएस प्रतिदिन एवं असीमित वायस काल के साथ तीस दिनों की वैधता भी रहेगी।अन्य आपरेटर से बीएसएनएल में पोर्ट कराने के लिए भी सिर्फ एक रुपया ही शुल्क लगेगा।यह प्लान 31अगस्त 2025 तक ही सीमित रहेगा।इस प्लान के तहत वाराणसी में अबतक 5,000 से भी ज्यादा सिम बिक चुके हैं।इस प्लान के तहत उपभोक्ता बीएसएनएल के स्वदेशी 4 जी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।यही नहीं बीएसएनएल बेरोजगारों हेतु रोजगार का अवसर भी प्रदान कर रहा है। इच्छुक व्यक्ति सिम बेचकर लाभ भी कमा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भारतनेट उद्यमी के रूप में ग्राम पंचायतों में इंटरनेट सेवाएं देते हुए आकर्षक लाभ भी कमा सकते हैं।सिम बिक्री के लिए बिजनेस एसोसिएट के रूप में जुड़कर सिम बेचकर आकर्षक कमीशन भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए लिंक(https://dsaonboard.bsnl.co.in.)पर पंजीकृत किया जा सकता है।पत्रकार वार्ता करते प्रधान महाप्रबंधक, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता

Post a Comment

और नया पुराने