वाराणसी काशी दीप विजन --पड़ोसी ने मुरारी के सिर पर राग और हथौड़ा से प्रहार कर किया जख्मी,दर्ज हुआ प्राथमिकी वाराणसी - सारनाथ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत श्रीनगर अकथा सारनाथ निवासी मुरारी लाल पुत्र नन्दलाल द्वारा सोमवार को पड़ोसी द्वारा किए गए जानलेवा हमले को लेकर थाना सारनाथ में तहरीर दिया गया। उनका आरोप है कि जब वह अपना वाई-फाई की तार जोड़ रहा था तभी सटे खंभे के बगल में रहने वाले सुनील कुमार व अन्य चार पांच लोग घर में से हाथों में राड व हथौड़ा लेकर निकले हमें गाली देने लगे और हमारे ऊपर राड व हथौड़े से वार कर जख्मी कर दिया। हमको बोलने लगा कि भाग जाओ यहां से नहीं तो जान से मार देंगे।तभी क्षेत्रीय लोगों ने बीच बचाव कर मुझे बचाया। घायलावस्था में हम प्रार्थी ने क्षेत्रीय थाना सारनाथ में सोमवार को सायं प्राथमिकी दर्ज कराया।जहां सारनाथ पुलिस द्वारा घटना की जांच किया जा रहा है।पिटाई के दौरान जख्मी मुरारीलाल, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें