वाराणसी काशीदीप विजन-- मदरसे शिक्षक का कमरे में मिला खून से लथपथ शव,हत्या की आशंकावाराणसी -- सिगरा थाना क्षेत्र के बादशाह बाग स्थित एक मकान के कमरे में शुक्रवार को सुबह मदरसे के शिक्षक दानिश रजा की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में उसके आसपास के लोग देखने के लिए एकत्रित हो गए। शिक्षक का शव कमरे के फोल्डिंग चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा था। तकिया पैर की ओर जमीन पर गिरा था। इसके अलावा जमीन पर खून काफी दूर तक फैला हुआ था। दीवारों पर भी खून के छींटे पड़े हुए थे। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके के हालात और अब तक के मिले साक्ष्यों से शिक्षक दानिश की हत्या की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध बताया जा रहा है कि दानिश एक कमरे में और परिवार के अन्य लोग दूसरे कमरे में सोए हुए थे। सुबह परिवार का एक सदस्य दानिश के कमरे में गया तो अंदर की दृश्य देखकर स्तब्ध रह गया। उसके शोर मचाने पर परिवार और आसपास के लोग जुट गए। सूचना पाकर क्षेत्रीय सिगरा पुलिस और फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। पास के कमरे में सो रहे शिक्षक के साथ हुई घटना से परिवार के लोगों ने अनभिज्ञता जताई। मृतक दानिश चार बहन और दो भाई में छोटे थे।उनका बड़ा भाई छत्तीसगढ़ में डॉक्टर है और परिवार के साथ वही रहते हैं। दानिश रजा की 8 साल की बेटी और 5 साल का बेटा है। दानिश फरोग उर्दू मदरसा बादशाहबाग में सरकारी अध्यापक रहे।फोटो -04-मृतक के शव को देखने वालों की भीड़, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुप्ता
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें