गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई।*स्वच्छता अभियान को मिली नई रफ्तार, 6 बड़े सीवर सफाई वाहन किए रावाना, वाराणसी काशी दीप विजन,2 अक्टूबर।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती नगर निगम वाराणसी परिसर में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर अशोक कुमार तिवारी, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, भाजपा दल के उपनेता सुरेश कुमार चौरसिया सहित नगर निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गांधीजी व शास्त्रीजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।इस अवसर पर नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर निगम ने छह वार्डों को मॉडल वार्ड के रूप में चयनित कर 36 मोहल्लों को स्वच्छता सुविधाओं से युक्त किया है। यहां गीला व सूखा कचरा अलग-अलग एकत्र करने की व्यवस्था की गई है। साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर रोक लगाने और कपड़े के थैले वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।महापौर अशोक तिवारी ने अपने संबोधन में गांधीजी और शास्त्रीजी के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “1965 के युद्ध में शास्त्रीजी ने जिस तरह ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा दिया, उसी तरह आज हमें स्वदेशी को अपनाकर आत्मनिर्भर बनना होगा।” उन्होंने नगर निगम कर्मचारियों व पार्षदों से स्वच्छता अभियान को जनांदोलन बनाने का आग्रह किया और सभी को अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करने का संदेश दिया।कार्यक्रम में पहली बार उत्कृष्ट राजस्व वसूली करने वाले 10 पार्षदों और मॉडल वार्डों में सहयोग देने वाले 10 नागरिक वालंटियरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, जलकल विभाग के लिए 2.25 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गई 6 आधुनिक सीवर सफाई मशीनों (2 सक्शन कम जेटिंग और 4 जेटिंग कम रोडिंग एंड गार्बिंग मशीन) को महापौर ने हरी झंडी दिखाकर शहर को समर्पित किया।अंत में अपर नगर आयुक्त संगम लाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। यह कार्यक्रम न केवल गांधी-शास्त्री के आदर्शों को याद करने का अवसर बना, बल्कि वाराणसी में स्वच्छता अभियान को नई ऊर्जा और दिशा भी प्रदान कर गया। नवीन सिंह की रिपोर्ट वाराणसी
kashideephindinewspaper
0
एक टिप्पणी भेजें