Top News

*मेले के दौरान लगेगा राष्ट्रीय पत्रकार संघ मानव अधिकार फोरम का ह्युमन राइट्स कैंप* सुल्तानपुर काशी दीप विजन दुर्गा पूजा महोत्सव में सहयोग हेतु राष्ट्रीय पत्रकार संघ मानव अधिकार फोरम के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की एक आवश्यक बैठक केंद्रीय कार्यालय बढ़ैयाबीर सिविल लाइन में राष्ट्रीय अध्यक्ष डी पी गुप्ता एडवोकेट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान पारकींसगंज चौक में लगने वाले संस्था के छः दिवसीय ह्युमन राइट्स कैंप को लेकर विस्तार से योजना बनी। कैंप का उद्घाटन विशिष्ट अतिथियों द्वारा दिनांक 1 अक्टूबर को सायं काल 7 बजे होना सुनिश्चित हुआ। कैंप में एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगेगी जो निरंतर प्रसारित होती रहेगी। कैंप में प्रतिदिन संगठन के पदाधिकारी व सदस्य गण देर रात्रि तक उपलब्ध रहेंगे और जरूरत पड़ने पर मेलार्थियों को सहयोग प्रदान करेंगे। मेला शांति और सौहार्द पूर्वक सम्पन्न हो इसके लिए संगठन के पदाधिकारी मेले का भ्रमण करते रहेंगे और आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन को यथा स्थिति से अवगत करायेंगे।बैठक के दौरान जिला संयोजक गजानंद मोदनवाल, जिला महामंत्री रतन गुप्ता सहित अरविन्द चौरसिया, सरदार जसविंदर सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, संगमलाल मोदनवाल, डा पवन पांडेय, अश्विनी वर्मा, राजेन्द्र जायसवाल, संदीप अग्रहरी, सुनील भटनागर , शुभम जैन, राहुल सोनी, चंद्रदेव मिश्रा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने