Top News

सत्यम इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने 5वीं जिला ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में फिर से विद्यालय का नाम रोशन ।जमानियां। एक बार फिर सत्यम इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए। विद्यालय और पूरे कस्बे का नाम रोशन किया है। दिनांक 5 अक्टूबर 2025 (रविवार) को राज इंग्लिश स्कूल, गाज़ीपुर में आयोजित 5वीं जिला ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत, प्रतिभा और अनुशासन से सभी का दिल जीत लिया। इस प्रतियोगिता में गाज़ीपुर जिले के 15 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कठिन मुकाबलों में भी सत्यम इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और कुल 5 पदक हासिल किए। पदक विजेता खिलाड़ियों की सूची सात्विक राय (कक्षा 9) स्वर्ण पदक, अनमोल सिंह (कक्षा 7) स्वर्ण पदक, बिषज श्रीवास्तव (कक्षा 6) रजत पदक, आदित्य यादव (कक्षा 6) रजत पदक, अर्पित सिंह (कक्षा 8) कांस्य पदक जीता। इन सभी खिलाड़ियों ने जिले के अन्य विद्यालयों के कुशल खिलाड़ियों को मात देकर यह सफलता प्राप्त की। उनका यह प्रदर्शन विद्यालय के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय बना। जिसके बाद विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह प्रतियोगिता से विजयी होकर लौटने पर विद्यालय परिसर में खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। प्राचार्य महोदय ने मंच पर सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय की मेहनत, अनुशासन और समर्पण की झलक है। वहीं प्रबंधक सर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी न केवल शिक्षा में बल्कि खेलों में भी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस शानदार उपलब्धि के पीछे विद्यालय के खेल प्रशिक्षक का मार्गदर्शन और खिलाड़ियों की अथक मेहनत का बड़ा योगदान रहा। नियमित अभ्यास और अनुशासित प्रशिक्षण के चलते खिलाड़ियों ने अपने खेल में निखार लाकर यह सफलता अर्जित की। विद्यालय परिवार ने इन खिलाड़ियों पर गर्व जताते हुए कहा कि यह जीत आने वाले समय में और बड़ी उपलब्धियों की शुरुआत है। मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास यही है सफलता की कुंजी।सत्यम इंटरनेशनल स्कूल अपने सभी विजेता खिलाड़ियों और पूरे खेल विभाग को हार्दिक बधाई देता है। सलीम मंसूरी की रिपोर्ट जमानिया

Post a Comment

और नया पुराने