Top News

गाजीपुर सभासद पर हमला, पुलिस पर उठे सवाल, मंदिर बुलाकर युवकों ने की पिटाई गाजीपुर काशी दीप विजन । शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहीपुरा वार्ड नं. 20 की सभासद कुसुम बिन्द और उनके पति के साथ मंदिर के पास दो युवकों ने पिटाई की। पीड़िता का आरोप है कि स्थानीय निवासी निखिल जायसवाल और उसका भाई मोनू जायसवाल ने उन्हें फोन करके डस्टबीन लगाने का बहाना बनाया फिर मंदिर बुलाया, और वहां पहुंचते ही लात-घूसों से उन पर टूट पड़े। कुसुम बिन्द ने बताया, निखिल ने मुझे फोन कर कहा कि डस्टबीन लगाना है। हम आपके घर आ जाय फिर हमको मंदिर बुलाया। जब मैं और मेरे पति मंदिर पहुँचे, तो दोनों भाईयों ने हमें घेर लिया। उन्होंने कहा, 'आज तुम्हें ऐसा सबक सिखाएंगे। मुझे और मेरे पति को लात-घूसों से मारपीट की गई, और खुलेआम गालियाँ दी गईं। सवाल उठ रहा है कि नए कोतवाल के रहते हुए भी इतनी खुली हिंसा पर तुरंत कार्रवाई क्यों नहीं हुई। पीड़िता ने थाना कोतवाली में FIR दर्ज कराई है। महताब आलम की रिपोर्ट गाज़ीपुर

Post a Comment

और नया पुराने