Top News

गाजीपुर नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया युवक, पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी गाजीपुर काशी दीप विजन । कोतवाली क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की पोल तब खुल गई जब एक नाबालिग लड़की को दिन-दहाड़े एक युवक ने बहला-फुसलाकर भगा ले गया।शहर के एक इलाके के निवासी नाबालिग युवती के पिता ने शहर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मेरे 17 वर्षीय पुत्री को नोनहरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक बीते 10 अक्टूबर को शाम करीब 5:30 बजे घर से भगा ले गया। परिजनों का साफ आरोप है कि युवक ने लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर अपहरण किया है। परिवार ने थाने में लिखित तहरीर दी है । पुलिस तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। शहर कोतवाली में हाल ही में आए नए कोतवाल के आने से लोगों को उम्मीद थी कि अब अपराध पर लगाम लगेगी, लेकिन पहले ही हफ्ते में कानून-व्यवस्था ठप नजर आने लगी है। महताब आलम की रिपोर्ट गाज़ीपुर

Post a Comment

और नया पुराने