Top News

*पूर्णोदय महिला महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं दशहरा*✨वाराणसी। बच्छांव स्थित पूर्णोदय महिला महाविद्यालय में नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं दशहरा का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रबंधक डा. अनिल तिवारी जी द्वारा माॅ सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने इस अवसर पर नवरात्रि से संबंधित विभिन्न प्रकार के नृत्य तथा नाटक को प्रस्तुत किया। प्रबंधक डाक्टर अनिल तिवारी जी ने उत्सव के अवसर पर नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं दशहरा की बधाई देते हुए नव दुर्गा के शक्ति स्वरूपों के बारे में बताया तथा सबको उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आशीर्वाद प्रदान किया। महाविद्यालय की छात्राओं एवं शिक्षक–शिक्षिकाओं ने इस अवसर पर डांडिया खेला तथा एक–दूसरे को नवरात्रि, दुर्गा पूजा एवं दशहरा का बधाई दिया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. साधना श्रीवास्तव प्राचार्या जी द्वारा उपस्थित छात्राओं एवं शिक्षक–शिक्षिकाओं को त्योहार की बधाई के साथ धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. अर्चना पाण्डेय, डा. नरेंद्र देव, डा. श्रीष प्रियदर्शी, डा. सूरेन्द्र, डा. पूजा सिंह, डा. रतन कुमार डा. सुशील कुमार, डा. अमरनाथ, राधेश्याम मौर्य, संजय साहनी, निलाक्ष चतुर्वेदी इत्यादि प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाए तथा छात्राएं के साथ साथ उपस्थित रहें।

Post a Comment

और नया पुराने